आदिवासी बच्चों को टीका लगाने 10 करोड़ देगा सिद्धिविनायक ट्रस्ट, मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी में कोतवाल बने पीठासीन अधिकारी

Siddhivinayak Trust will be give 10 crore for vaccine to tribal children
आदिवासी बच्चों को टीका लगाने 10 करोड़ देगा सिद्धिविनायक ट्रस्ट, मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी में कोतवाल बने पीठासीन अधिकारी
आदिवासी बच्चों को टीका लगाने 10 करोड़ देगा सिद्धिविनायक ट्रस्ट, मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी में कोतवाल बने पीठासीन अधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के प्रभादेवी स्थित श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास (ट्रस्ट) ने प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में छोटे बच्चों को न्यूमोकोकल टीका उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। न्यूमोकोकल टीका के कारण बच्चों में न्यूमोनिया बीमारी के कारण होने वाली मौत का प्रमाण कम होने में मदद मिल सकेगी। श्रीसिद्धिविनायक न्यास राज्य सरकार के विधि व न्याय विभाग की मंजूरी से यह धनराशि उपलब्ध कराएगा। गुरुवार को श्रीसिद्धिविनायक न्यास के अध्यक्ष ( दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री) आदेश बांदेकर ने यह जानकारी दी। बांदेकर ने बताया कि राज्य में 16 आदिवासी बहुल जिले हैं। इसमें से पहले चरण में पांच जिले नंदूरबार, गडचिरोली, अमरावती, नाशिक और पालघर में न्यूमोकोकल टीकाकरण योजना शुरू की जाएगी। इन पांचों जिलों में एक वर्ष तक के लगभग 1.41 लाख बच्चों को न्यूमोकोकल टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों की आयु 9 महीने पूरी होने तक 3 चरण में दी जाएगी। इस तरह से पांच जिलों में 4.62 लाख टीका की जरूरत पड़ेगी। न्यूमोकोकल टीका 4 टीके के वायल में उपलब्ध है। प्रति वायल की कीमत करीब 800 रुपए है। इसलिए पांचों जिलों में न्यूमोकोकल टीका के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। 

मराठवाडा विवि में एसके कोतवाल पीठासीन अधिकारी

औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल) के पीठासीन अधिकारी पद पर बाम्बे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एस के कोतवाल की नियुक्ति की गई है। कोतवाल के पदभार ग्रहण करने के दिन से तीन साल तक उनका कार्यकाल रहेगा। गुरुवार को राज्य सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। महाराष्ट्र सार्वजनिक विश्वविद्यालय अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी का पद रिक्त था। इसलिए इस पद पर श्री कोतवाल की नियुक्ति की गई है। 
 

Created On :   26 Dec 2019 3:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story