- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- Corona Vaccine: एसआईआई को ऑक्सफोर्ड...
Corona Vaccine: एसआईआई को ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मिली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (डीसीजीआई) ने भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्रा जेनेका कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल करने के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को अपनी मंजूरी दे दी है। कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर गहन मूल्यांकन किए जाने के बाद रविवार को एसआईआई को भारत के शीर्ष दवा नियामक द्वारा यह अनुमित प्राप्त हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्रा जेनेका कोविड-19 वैक्सीन (कोविशील्ड) के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे को मंजूरी दे दी है।
संस्थान ने पिछले सप्ताह जुलाई में परीक्षण का संचालन करने की अनुमति लेने के लिए एक आवेदन दिया था। यह वैक्सीन उम्मीदवार यूके में क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण, ब्राजील में तीसरे चरण और दक्षिण अफ्रीका में पहले और दूसरे चरण में हैं।
Created On :   3 Aug 2020 1:30 PM IST