- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों...
सिमरिया पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से 102 लीटर अवैध शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, सिमरिया । निर्वाचन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को सूचना प्राप्त हुई की चौकी हरदुआ अंतर्गत ग्राम मोहाई में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब निर्माण कर आगामी पंचायत चुनाव में खपाय जाने की फिराक में है जिसे दबिश देकर पकड़ा जा सकता है। थाना प्रभारी के द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी सिमरिया के द्वारा पुलिस चौकी हरदुआ, पुलिस चौकी मोहंद्रा एवं थाना सिमरिया का पुलिसबल को इक_ा कर टीमें गठित की गई। जिनके द्वारा सक्रियता के साथ विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। जिसके फलस्वरूप ग्राम मोहाई एवं ग्राम ऊंचा में अलग-अलग जगहों पर क्रमश: 57 लीटर, 20 लीटर, 10 लीटर, १5 लीटर कुल मिलाकर 102 लीटर अवैध महुआ की कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी मोहंद्रा, उप निरीक्षक हरिराम उपाध्याय चौकी प्रभारी हरदुआ, प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग, महिला आरक्षक किरन अहिरवार, महिला आरक्षक पप्पी सोलंकी, वाहन चालक राजेश एवं प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   27 Jun 2022 4:18 PM IST