दो जून की रोटी बनी मुसीबत, सिरोंचा पुलिस ने 6 बंधक युवकों को तेलंगाना से छुड़ाया 

Sironcha police rescued 6 hostage youth from Telangana
दो जून की रोटी बनी मुसीबत, सिरोंचा पुलिस ने 6 बंधक युवकों को तेलंगाना से छुड़ाया 
दो जून की रोटी बनी मुसीबत, सिरोंचा पुलिस ने 6 बंधक युवकों को तेलंगाना से छुड़ाया 

डिजिटल डेस्क, गढ़चिरौली। अच्छी तनख्वाह और फ्री भोजन का लालच देकर सिरोंचा के 11 युवकों को तेलंगाना में बंधक बना लिया गया। जिनमें 5 युवक जैसे तैसे बेकरी संचालक के चंगुल से भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलते ही बाकी 6 बंधकों को वारंगल की बेकरी से छुड़ा लिया गया। साथ ही पुलिस ने बेकरी मालिक मोजेश जबराजा को हिरासत में ले लिया। हालांकि पीड़ित युवकों को तेलंगाना पहुंचाने वाला एजेंट अभी फरार बताया जा रहा है। जो चंद्रपुर जिले का रहने वाला है।

बेरोजगार युवकों को दिया झांसा  
15 दिन पहले संदीप कन्नाके नामक एजेंट ने  बेरोजगार युवकों को झांसे में लिया था। उसने कहा कि युवकों को 12  हजार रूपए वेतन सहित दोनो वक्त का खाना दिया जाएगा। इसके एवज में एजेंट को हजार रुपए कमीशन मिलता था। शुरुआत में युवकों के साथ अच्छा व्यवहार होता था। लेकिन बाद में उनसे 17 घंटे तक काम कराया जाने लगा। इसी बीच पांच युवक बेकरी फैक्ट्री की दीवार फांदकर भागने में कामयाब हो गए। गांव लौटकर पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके जरूरी दस्तावेज आरोपियों ने अपने पास रख लिए। बहरहाल पुलिस फरार एजेंट को तलाश रही है।

Created On :   5 Sept 2017 11:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story