बहिन ने भाई के साथ की मारपीट जिला चिकित्सालय में भर्ती

Sister beat up brother admitted in district hospital
बहिन ने भाई के साथ की मारपीट जिला चिकित्सालय में भर्ती
 पन्ना बहिन ने भाई के साथ की मारपीट जिला चिकित्सालय में भर्ती

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटवांखास में बडी बहिन ने अपने छोटे भाई के साथ मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थू पिता रूपा आदिवासी उम्र १८ वर्ष को उसकी सगी बहिन के द्वारा पत्थर से मारकर घायल कर दिया गया। जिसको ग्राम के सरपंच के द्वारा १०८ एम्बूलेंस वाहन बुलाकर जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने नत्थू को भर्ती कर उसका इलाज जारी कर दिया गया है। जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि मेरे माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है। मेरी बहिन की शादी हो चुकी है परंतु मेरे बहिन व जीजा मेरे पास ही रहते हैं जोकि शराब पीने के  आदी हैं। जब उनको मैंने नशा करने से मना किया तथा मैंने कहा कि आप अपने घर में जाओ तो वहीं खडी बहिन ने पडा पत्थर मेरे सिर पर मार दिया जिससे मैं घायल हो गया।

Created On :   18 May 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story