- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एसआईटी करेगी गोंडवाना विश्वविद्यालय...
एसआईटी करेगी गोंडवाना विश्वविद्यालय जमीन घोटाले की जांच, उठा अजनी थाने के पीएसआई का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गडचिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय के जमीन खरीदी में हुए घोटाले की जांच एक महीने के भीतर एसआईटी से कराई जाएगी। गुरुवार को विधान परिषद में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री रवींद्र वायकर ने यह जानकारी दी। वायकर ने कहा कि जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया जाएगा। प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य अनिल सोले ने विश्वविद्यालय में जमीन खरीदी घोटाले को लेकर सवाल पूछा था। सोले ने आरोप लगाया कि जमीन खरीदी के लिए 3 करोड़ 12 लाख 63 हजार रुपए ज्यादा दिए गए हैं। इस पर वायकर ने कहा कि विभागीय आयुक्त से कराई गई जांच में पता चला है कि जमीन खरीदी के लिए 61 लाख रुपए अधिक दिए गए हैं। वायकर ने कहा कि सरकारी और वन विभाग की जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निजी जमीन खरीदने का फैसला किया गया था। प्रदेश के निजी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को मिलने वाले 20 प्रतिशत अनुदान को बढ़ाने का अंतिम फैसला मानसून अधिवेशन खत्म होने के बाद 15 दिनों के भीतर लिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक होगी। इसके बाद अनुदान बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने यह जानकारी दी। प्रश्नकाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य विक्रम काले ने प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के अनुदान को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में शेलार ने कहा कि मानसून सत्र खत्म होने के 15 दिनों में बैठक होगी। इसके बाद मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद शिक्षकों को ज्यादा अनुदान के अनुसार वेतन मिलने लगेगा। इसके लिए सरकार ने बजट में धनराशि का प्रावधान किया है।
स्कूलों का आरटीआई प्रतिपूर्ति बकाया
प्रदेश में साल 2017-18 में आरटीई के तहत दिए गए विद्यार्थियों के दाखिले के एवज में स्कूलों की दी जाने वाली 50 प्रतिशत प्रतिपूर्ति बकाया है। जबकि साल 2018-19 में स्कूलों का पूरा प्रतिपूर्ति बाकी है। विधान परिषद में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने यह जानकारी दी। प्रश्नकाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य प्रकाश गजभिये ने इस संबंध में सवाल पूछा था। शेलार ने कहा कि जांच के बाद स्कूलों को फीस प्रतिपूर्ति दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया जुलाई महीने तक पूरी कर ली जाएगी।
प्रदेश में 40 फर्जी विश्विद्यालय
देश में 40 विश्विद्यालय फर्जी पाए गए हैं। विधान परिषद में प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। तावडे ने बताया कि इन 40 फर्जी विश्विद्यालय की जांच शुरू है।
ठाणे में फिल्म शूटिंग टीम पर हमले के मामले में होगी कड़ी कार्रवाई
ठाणे में एक वेबसीरिज फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेत्री माही गिल सहित शुटिंग टीम पर हमले के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोकण रेंज के आईजी और ठाणे के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधान परिषद में यह जानकारी दी। बुधवार को ठाणे जिले के मीरारोड में एक बंद पड़ी कंपनी में शुटिंग के दौरान कुछ लोगों ने अभिनेत्री माही गिल सहित शुटिंग टीम पर हमला किया था। इस मामले में अभिनेत्री माही गिल ने फिल्म कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। बाद में विधान परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य किरण पावसकर ने वेब-सीरीज की शूटिंग कर रही टीम पर हुए हमले का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग बड़ा व्यवसाय बन गया है। इससे काफी रोजगार पैदा होता है। ठाणे में वेब-सीरीज की शूटिंग कर रही टीम पर हमले के मामले में मैंने ठाणे के पुलिस अधीक्षक और कोंकण परिक्षेत्र के आईजी को निर्मताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुलझाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमला करने वाले 8 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी 3 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तारी होगी। मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि यदि आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि के होंगे तो उनके खिलाफ मकोका लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ठाणे और वसई के इलाकों में फिल्मों की शूटिंग अधिक होती है। इन इलाकों में कुछ कॉडिनेडर भी तैयार हो गए हैं। वे चाहते हैं कि शूटिंग से जुड़ी मंजूरियां उनके द्वारा ली जाएं।कॉडिनेडरों के आपसी विवाद के कारण हमले की घटना हुई है। प्रदेश में फिल्म, टीवी सीरियल और वेब- सीरीज की शूटिंग के लिए सभी मंजूरियां 15 अगस्त से एकल खिड़की योजना के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलने लगेंगी।
विधानसभा में उठा अजनी थाने के पीएसआई टेमगिरे का मामला
इसके अलावा नागपुर के अजनी पुलिस स्टेशन में तैनात उपनिरीक्षक संजय टेमगिरे पर युवती सेशारीरिक संबंध बनाने की मांग का मुद्दा गुरूवार को विधानसभा में उठा। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने यह मुद्दा उठाते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के अब तक पुलिस स्टेशन में तैनात रहने पर हैरानी जताई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन को जानकारी दी कि इस बारे में शुक्रवार को जानकारी दी जाएगी। वडेट्टीवार ने कहा कि नया बाबुलखेड़ा क्षेत्र में शादी समारोह में डीजे पर डांस करते हुए धक्का लगने के बाद हुए विवाद और मारपीट के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच कर रहे टेमगिरे इस मामले के एक आरोपी की 25 साल की बहन को बार बार फोन कर परेशान कर रहा था और शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था। पुलिस उपनिरीक्षक टेमगिरे युवती को धमका रहा था कि उसकी मांग नहीं मानी गई तो मामले में उसके भाई को फंसा दिया जाएगा। वडेट्टीवार ने कहा कि जो पहले फिल्मों में हम देखते थे वह अब असली जीवन में होने लगा है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि इतना गंभीर आरोप लगने के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मी अब भी उसी पुलिस स्टेशन में तैनात है। वडेट्टीवार ने पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे इस मुद्दे पर शुक्रवार शाम तक निवेदन के जरिए सदन को जानकारी देंगे।
तुलजा भवानी मंदिर से गहने-सिक्के चोरी की होगी सीआईडी जांच
वहीं उस्मानाबाद के तुलजा भवानी देवी मंदिर के मूल्यवान गहने और पुरातन सिक्के चोरी के मामले की जांच सीआईडी के माध्यम से कराई जाएगी। विधान परिषद में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने यह घोषणा की। गुरुवार को सदन में शिवसेना सदस्य नीलम गोर्हे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मंदिरों में मूल्यवान वस्तुओं के चोरी होने का मुद्दा उठाया था। केसरकर ने कहा कि चोरी के मामले की जांच के दौरान तत्कालिन जिम्मेदार कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। केसरकर ने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग आने पर महाराष्ट्र सुरक्षा दल के सुरक्षा कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
आईटीआई की प्रवेश क्षमता में होगी बढोतरी
प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश क्षमता 50 हजार बढ़ाई जाएगी। विधान परिषद में प्रदेश के कौशल्य विकास वउद्यमिता राज्य मंत्री रणजीत पाटील ने यह जानकारी दी। सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस सदस्य जगन्नाथ शिंदे ने आईटीआई से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया था। जवाब में पाटील ने कहा कि आईटीआई में 50 हजार प्रवेश क्षमता बढ़ाई जाएंगी। इससे आईटीआई की प्रवेश क्षमता लगभग 1 लाख 91 हजार 572 विद्यार्थियों की हो जाएगी। पाटील ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थी इंजीनियरिंग के बजाय आईटीआई में प्रवेश के लिए ज्यादा रुचि ले रहे हैं। इसलिए आईटीआई के पुराने पाठ्यक्रमों को बदलकर नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। पाटील ने बताया कि प्रदेश में 417 सरकारी और 425 निजी आईटीआई हैं।
Created On :   20 Jun 2019 8:36 PM IST