शांतिपूर्ण सभा के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए हो बैठक की व्यवस्था, गृहमंत्री को पवार का खत

Sitting arrangement need for policemen during peaceful gathering
शांतिपूर्ण सभा के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए हो बैठक की व्यवस्था, गृहमंत्री को पवार का खत
शांतिपूर्ण सभा के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए हो बैठक की व्यवस्था, गृहमंत्री को पवार का खत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि शांतिपूर्ण सभाओं के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा है। 

श्री पवार ने अपने पत्र में कहा है कि अतिविशिष्ट व्यक्तियों के दौरों-जनसभाओं आदि के समय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। भीड़ को संभालने के लिए उन्हें घंटो घटे रहना पड़ता है। जब सभा शांतिपूर्ण चल रही हो तो ऐस समय में पुलिसकर्मियों को बैठने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए कार्यक्रम के संयोजकों को दिशा निर्देश जारी किया जाना चाहिए। पवार ने कहा कि वीआईपी दौरों के समय पुलिसकर्मियों को घंटों सड़क के किनारे खड़े रहना पड़ता है।

हमने खत्म की वीआईपी संस्कृति: भाजपा
राकांपा अध्यक्ष पवार की इस मांग पर प्रदश भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि भाजपा ने ही वीआईपी संस्कृति को समाप्त किया है। इस लिए सत्ता के भूखे शरद पवार बाहरी हमदर्दी न दिखाए उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा सलाम करने की पद्धति तत्कालिन राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने बंद कराई थी।   
 

Created On :   13 Feb 2020 3:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story