मोबाइल चोरी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

Six accused arrested after beating person during mobile theft
मोबाइल चोरी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल चोरी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे भिवंडी इलाके में मोबाइल चोरी कर भाग एक व्यक्ति की छह लोगों ने पीट-पीटकर जान ले ली। वारदात रविवार सुबह चार बजे के करीब हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि वालपाडा इलाके के पारसनाथ कांप्लेक्स में यह घटना हुई। यहां कुणाल दोशी नाम के एक व्यक्ति का गोदाम है। रविवार तड़के चार बजे के करीब तीन लोग गोदाम में चोरी छिपे दाखिल हुए और वहां सो रहे तीन कर्मचारियों का फोन चुराकर भागने लगे।

इसी दौरान एक चोर ऊपरी मंजिल की छप्पर से नीचे गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने चोर पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उस व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर थी। जिस व्यक्ति की पिटाई की गई थी उसका नाम भरत साई था। उसे पुलिस तुरंत अस्पताल ले गई लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने दोशी और गोदाम में काम करने वाले पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस मोबाइल चोरी की शिकायत की भी जांच कर रही है और मोबाइल चोरी करने आए दो अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।  

Created On :   18 Oct 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story