छह चोरियों का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

Six thefts exposed, six accused arrested
छह चोरियों का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
तीन बाइक, दो लैपटाप, सोने के आभूषण सहित लाखों का सामान बरामद छह चोरियों का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल। कोतवाली पुलिस ने जिले में चोरी की घटनाओं के अंजाम देने वाला गिरोह पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों से छह चोरियों का खुलासा हुआ है। वहीं तीन बाइक, दो लैपटॉप, सोने के आभूषण सहित लाखों का सामान बरामद किया गया है। चोरी में शामिल रहे तीन आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
   शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरियों की पतासाजी तथा आरोपियों को पकडऩे के प्रयास में पुलिस जुटी हुई थी। 28 जनवरी को थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिली कि नरसरहा तालाब के पास रहने वाला अभिषेक सिंह कुशराम उर्फ  रावण अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शहर में 3-4 जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर संदेही अभिषेक सिंह कुशराम व उसके साथी मो. शफीक व एक अन्य अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर उनके कब्जे से 3 अलग-अलग चोरियों का सामान 2 लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र (लाकेट व गुरिया) तथा सोने की 3 अंगूठियां बरामद की गई। इस दौरान डीएसपी सोनाली गुप्ता आदि मौजूद रहे।
नगर के अलग-अलग स्थानों में हुई बाइक चोरियों का भी खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों मुकेश केवट तथा रोहित सिंह कुशराम के साथ मिलकर पूर्व में 3 मोटर साइकिलें घरौला मोहल्ला, कृष्णा कॉलोनी से तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चोरी की हैं। चोरी की बाइक अपने साथियों राकेश साहू तथा सुनील परस्ते निवासी ग्राम दरौड़ी थाना जयसिंहनगर को बेच दी हैं। पुलिस ने रोहित कुशराम, राकेश साहू तथा सुनील परस्ते को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 मोटर साइकिलें जब्त कर ली हैं। उक्त चोरियों में शामिल अन्य आरोपी मुकेश केवट, गगन सिंधी व गोलू रजक अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों की इस गैंग को पकडऩे में थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ला के साथ उप निरी. सुभाष दुबे, सउनि. कन्हैयालाल, कामता पयासी, प्रआर. महेन्द्रपाल, निखिल श्रीवास्तव, अरविंद पयासी तथा आरक्षक मायाराम, धनजी यादव की प्रमुख भूमिका रही।

Created On :   29 Jan 2022 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story