- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- घंटी आधारित शिक्षकों के मानधन में...
घंटी आधारित शिक्षकों के मानधन में मामूली बढ़ोतरी, 16 साल बाद हुई बढ़ोतरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के मान्यता प्राप्त निजी अनुदानित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक महाविद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित शिक्षकों के मानधन में करीब 16 साल बाद बढ़ोतरी की गई है। इससे राज्य के उच्च माध्यमिक घंटी आधारित शिक्षकों को अब प्रति घंटे 150 रुपए की दर से मानधन मिल सकेगा। जबकि माध्यमिक घंटी आधारित शिक्षकों को प्रति घंटे 120 रुपए की दर के अनुसार मानधन प्रदान किया जाएगा।
सोमवार को प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सरकार के मानधन बढ़ोतरी का फैसला 1 दिसंबर 2022 से लागू होगा। सरकार ने कहा है कि घंटी आधारित पद्धति पर नियुक्त किए जाने वाले शिक्षक पूर्णकालिक शिक्षकों की तरह योग्य होने चाहिए। योग्यता पूरी नहीं करने वाले शिक्षकों को घंटी आधारित पद्धति पर नियुक्त न किया जाए। इसके पहले सरकार ने 27 नवंबर 2006 को घंटी आधारित शिक्षकों के मानधन को बढ़ाया था। जिसके तहत 1 दिसंबर 2006 से उच्च माध्यमिक महाविद्यालयों में योग्यता पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रति घंटा 72 रुपए और अपूर्ण योग्यता धारक शिक्षकों को प्रति घंटा 54 रुपए मानधन लागू था। वहीं माध्यमिक स्तर पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों को 54 रुपए प्रति घंटे और अप्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों को 43 रुपए प्रति घंटे मानधन दिया जा रहा था।
घंटी आधारित शिक्षकों का मानधन
कक्षा पहले अब
उच्च माध्यमिक 72 रुपए/घंटा 150 रुपए/घंटा
माध्यमिक 54 रुपए/घंटा 120 रुपए/घंटा
Created On :   21 Nov 2022 9:15 PM IST