नेता प्रतिपक्ष से मंत्री बने विखे पाटील के खिलाफ जमकर नारेबाजी, अदालत में दायर याचिका

Sloganeering against Vikhe Patil become minister of Government
नेता प्रतिपक्ष से मंत्री बने विखे पाटील के खिलाफ जमकर नारेबाजी, अदालत में दायर याचिका
नेता प्रतिपक्ष से मंत्री बने विखे पाटील के खिलाफ जमकर नारेबाजी, अदालत में दायर याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद गृहनिर्माण मंत्री बनाए गए राधाकृष्ण के विधानभवन पहुंचते ही विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सदस्यों ने विधानभवन की सीढ़ियों पर आयाराम गयाराम जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके अलावा वरिष्ठ राकांपा नेता अजित पवार ने विधानसभा में विखेपाटील के किसी भी सदन के सदस्य हुए बिना मंत्री बनाए जाने पर सवाल किया लेकिन जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि विखेपाटील की नियुक्ति नियमों के मुताबिक ही की गई है

Created On :   17 Jun 2019 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story