अब पटवारी बनेंगे स्मार्ट, राजस्व प्रकरण में तेजी लाने सरकार देगी स्मार्टफोन

Smartphones will be given to the Patwari to accelerate revenue related work
अब पटवारी बनेंगे स्मार्ट, राजस्व प्रकरण में तेजी लाने सरकार देगी स्मार्टफोन
अब पटवारी बनेंगे स्मार्ट, राजस्व प्रकरण में तेजी लाने सरकार देगी स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क शहडोल । राजस्व संबंधी कार्यों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए पटवारियों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। अब जिले के सभी पटवारी स्मार्ट फोन से लैस होंगे। पटवारियों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए 7 हजार 300 रुपये दिए जा है। कलेक्टर नरेश पाल ने जिले के सभी पटवारियों को स्मार्ट फोन खरीदकर जिला ई-गवर्नेंस से देयक का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। जिन पटवारियों ने 1 अपै्रल 2017 के बाद स्मार्ट फोन खरीदा है वह भी देयक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद ही राशि जमा की जाएगी।
    कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शहडोल जिले में विभिन्न प्रकार के पट्टों, वास स्थान दखलरहित अधिनियम एवं आबादी भूखण्ड धारक प्रमाण पत्र के लिए नवीन अभियान 26 जनवरी से प्रारंभ होगा और 14 अपै्रल तक चार चरणों में होगा जिसके निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों को प्रेषित कर दिए गए हैं। निर्देशों का सभी राजस्व अधिकारी अथवा पटवारी कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। वर्दी परिवहन, पीएलओ अन्य आकस्मिक व्यय एवं सरकार के मदों में प्रदत्त आवंटन व्यय एवं समर्पण की समीक्षा में कई मदों में आवंटन किया गया है, किंतु व्यय नहीं हुआ है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हुये हैं कि लंबित देयक हों तो उन्हें शीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें तथा भुगतान न होने की स्थिति में राशि का समर्पण करें। 3 जनवरी तक राशि समर्पित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।राजस्व प्रकरण में तेजी लाने स्मार्टफोन रखेंगे पटवारी निस्तारण तेजी लाने के लिए 7 हजार रू दे रही सरकार।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए  हैं कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत राजस्व विभाग के 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिसे तत्काल निराकरण कराएं। आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तक निराकरण कर सीएम हेल्पलाइन के 300 दिवस से अधिक के लंबित शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

 

Created On :   3 Jan 2018 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story