तस्करी करनेवाला आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 1 करोड़ 35 लाख का सोना बरामद

Smuggler arrested from airport, 1 crore 35 lakh of gold recovered
तस्करी करनेवाला आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 1 करोड़ 35 लाख का सोना बरामद
तस्करी करनेवाला आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 1 करोड़ 35 लाख का सोना बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 1 करोड़ 35 लाख रुपए से ज्यादा के सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी दुबई से मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। आरोपी के पास मौजूद हैंडबैग की तलाशी के दौरान अधिकारियों ने तस्करी के जरिए लाया गया सोना पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव मोरे है। मोरे बुधवार को एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 912 से दुबई से मुंबई पहुंचा था। शक के आधार पर एआईयू अधिकारियों ने उस पर नजर रखी और उसके पास मौजूद हैंड बैग की तलाशी ली। बैग से सोने की 29 चेन बरामद हुईं जिनका वजन 3377 ग्राम था। इसके अलावा बैग में 768 ग्राम सोने से बने दूसरे गहने भी थे। बरामद गहनों की कुल कीमत 1 करोड़ 35 लाख 10 हजार 506 रुपए है। पूछताछ में मोरे ने स्वीकार किया कि वह कस्टम भरे बिना चोरी छिपे सोना भारत में लाना चाहता था।

अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया है। इसके अलावा मोरे के खिलाफ तस्करी के आरोप में कस्टम कानून का संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों को शक है कि आरोपी इससे पहले भी तस्करी की वारदात में शामिल रहा है और किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है। एआईयू मामले की छानबीन कर रही है। 

 

Created On :   19 Dec 2019 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story