- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक करोड़ रुपए के सोने की कर रही थी...
एक करोड़ रुपए के सोने की कर रही थी तस्करी, एयर होस्टेस गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक करोड़ रुपए के सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंटिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के बैग में रखे अंतर्वस्त्रों से चार किलो सोना बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी एयरहोस्टेस ने बताया कि 60 हजार रुपए के लालच में उनसे दुबई से सोने की तस्करी की। गिरफ्तार आरोपी एयरहोस्टेस के नाम सना पठान (30) है। वह एक निजी कंपनी के विमान ने शनिवार को दुबई से मुंबई पहुंची थी। हवाईअड्डे पर पठान अपना बैग छिपाने की कोशिश कर रही थी इससे एआईयू अधिकारियों को संदेह हो गया। इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसने उसके अंतर्रवस्त्रों के बीच चार किलो सोना मिला।
60 हजार के लालच में पहुंची सलाखों के पीछे
पूछताछ में उसने बताया कि दुबई में साहिल नाम के एक शख्स ने उसे तस्करी के बदले 60 हजार रुपए देने का वादा किया था। मोहम्मद नाम के एक शख्स ने उसे हवाईजहाज के वाशरूम में सोने के टुकड़ों से भरा पैकेट दिया था। इसे कस्टम की जांच पार करने के बाद उसे मुंबई हवाई अड्डे के बाहर एक शख्स को देना था। ठाणे जिले के कल्याण इलाके में रहने वाली सना को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   20 Oct 2019 6:13 PM IST