भाजपा विधायक की शादी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सरकार ने दिए जांच के आदेश

Social distance ignored in BJP MLAs wedding Programme
भाजपा विधायक की शादी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सरकार ने दिए जांच के आदेश
भाजपा विधायक की शादी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सरकार ने दिए जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे में आयोजित सोलापुर के भाजपा विधायक राम सातपुते के विवाह समारोह में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किए जाने की जांच की जाएगी। सोमवार को प्रदेश के गृह राज्य मंत्री शंभुराज देसाई ने यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि सातपुते विधायक हैं। इसलिए उन्होंने निश्चित रूप से विवाह समारोह के लिए अनुमति ली होगी। लेकिन विवाह में कोरोना के नियमों का पालन हुआ है। क्षमता से अधिक लोगों के जुटने की सच्चाई की जांच जांच की जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई होगी।

सातपुते सोलापुर की मालशिरस सीट के विधायक हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में वे विधानसभा के लिए पहली बार निर्वाचित हुए। रविवार को पुणे में सातपुते के विवाह समारोह में भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी थी। इस विवाह समारोह में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील समेत पार्टी के कई विधायक मौजूद थे। लेकिन विवाह में अधिकांश अतिथि बिना मास्क के घुम रहे थे। 

Created On :   21 Dec 2020 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story