समाजसेवियों ने बचाई गाय की जान

Social workers saved cows life
समाजसेवियों ने बचाई गाय की जान
पन्ना समाजसेवियों ने बचाई गाय की जान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में गायों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले चाणक्य संतोष रैकवार को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 11 पशु चिकित्सालय अस्पताल के पास एक गाय के पेट में उसका बच्चा मर चुका था। जिससे गाय के प्राण संकट में थे। सूचना मिलने पर श्री रैकवार रात्रि 10 बजे मौका स्थल पर पहुंचे और साढे चार घण्टे तक रात्रि लगभग ०2 बजे से ०2:30 बजे इस कार्य मे सफलता मिली। जिससे बच्चा पेट में मरने से अंदर फूल चुका था और बदबू आ रही थी। इस कार्य में दीपक कुशवाहा, आकाश सोनकर, प्रभाकर व अंकित गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। 

Created On :   2 May 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story