शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास नहीं हो सकता - गडकरी

Society and country cannot develop without education - Gadkari
शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास नहीं हो सकता - गडकरी
नागपुर शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास नहीं हो सकता - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास नहीं हो सकता। यह विचार विशेष अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री डॉ. नितीन गडकरी ने शनिवार को अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था (भारत) द्वारा आयोजित सैतवाल जैन समाज के राष्ट्रीय महाधिवेशन में व्यक्त किए। डॉ. गडकरी ने कहा कि संस्था द्वारा शिक्षावृत्ति दी जा रही है, यह सराहनीय कदम है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर सैतवाल जैन समाज के युवाओं को इस योजना से लाभ होगा और वे आत्मनिर्भर हो सकते हैं। 

जैन सर्किट पर कार्य शुरू

बौद्ध सर्किट की तरह जैन सर्किट पर कार्य शुरू है। इसी प्रकार बद्रीनाथ केदारनाथ के साथ अन्य धार्मिक स्थलों से भारतवासी जुड़ सकें, ऐसी योजना पर कार्य शुरू है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे ने की। उद्घाटन वडोदरा के उद्योगपति अजीत जैन ने किया। मंच पर स्वागताध्यक्ष हरीश श्रावणे, देश के रक्षा मंत्रालय आईएएस सन्मति कुरकुटे, सुनील सिंगतकर, सुरेश कहाते, सुभाष कुकेकर, अधिवेशन आयोजन समिति के अध्यक्ष नितीन नखाते, राजेंद्र नखाते, श्रीकांत तुपकर, श्रीकांत धोपाडे, नारायणराव पलसापुरे, चंद्रकांत वेखंडे, दिलीप शिवनकर, अनंतकुमार चानेकर, विवेक भागवतकर, रमेश तुपकर, प्रमोद जैन, दिलीप चौधरी, जगदीश गिल्लरकर, सुनील फरसुले, दिलीप राखे उपस्थित थे। 

सैतवाल स्वाभिमान गीत का लोकार्पण :  अधिवेशन के प्रारंभ में ध्वजारोहण गुलाबराव फरसोले ने किया। दीप नृत्य वैशाली नखाते और उनके सहयोगियों ने प्रस्तुत किया। अरिहंत पब्लिक स्कूल के छात्रों ने समूह गीत प्रस्तुत किया। मंगलाचरण ऋषभ आगरकर ने प्रस्तुत किया। प्रास्ताविक नितीन नखाते ने किया। स्वागत भाषण हरीश श्रावणे ने दिया। राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद वालचाले ने संस्था के कार्यों की जानकारी दी। अजीत जैन, सुभाष कुकेकर, सन्मति कुरकुटे, चंद्रकांत वेखंडे ने मार्गदर्शन किया। सैतवाल स्वाभिमान गीत का लोकार्पण रमेश तुपकर ने किया, जिसके गीतकार डॉ. रवींद्र भुसारी और संगीतकार पं. अरविंद मुखेड़कर मुंबई हैं।

संकल्प 23 स्मारिका का विमोचन

संकल्प 23 स्मारिका का विमोचन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, दिलीप राखे, दीपाली राखे और उपस्थित अतिथियों के हस्ते हुआ। समारोह का संचालन मनोज बंड, वैशाली नितिन नखाते किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. नितीन गडकरी का शाॅल-श्रीफल, स्मृतिचिह्न, मोतियों की माला, मानपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इसके पूर्व श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महावीरनगर से धर्म ध्वजयात्रा निकल कर जगनाड़े चौक, महावीर उद्यान होते हुए रेशमबाग स्थित होते हुए कविवर्य सुरेश भट सभागृह पहुंची। धर्म ध्वजयात्रा के संयोजक मनोज बंड थे। अधिवेशन के लिए श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर संस्था, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल), महावीर यूथ क्लब, जैन सहायता ट्रस्ट, अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच नागपुर, श्री महावीर गृहनिर्माण सहकारी संस्था, चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर बाहुबलीनगर, आदिनाथ दिगंबर चैत्यालय सेवा मंडल अंबानगर का सहयोग प्राप्त हुआ।

Created On :   16 April 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story