ड्राय-डे पर बिक ने जा रही देशी और विदेशी शराब जप्त

Sold on dry day confiscated domestic and foreign liquor
ड्राय-डे पर बिक ने जा रही देशी और विदेशी शराब जप्त
ड्राय-डे पर बिक ने जा रही देशी और विदेशी शराब जप्त



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। कोयलांचल में राष्ट्रीय पर्व पर ड्राय-डे होने के कारण अवैध कारोबार चरम पर रहा। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध देशी, विदेशी शराब सहित महुआ शराब भी जब्त की। न्यूटन चिखली में मेन रोड पर पुलिस ने बेरियर लगाकर एक मारूति कार से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की। मुखबिर की सूचना पर इस अवैध सप्लाई के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई में 75 निब लगभग13.5 लीटर शराब जब्त हुआ।
पुलिस ने आरोपी कार सवार आरोपी बड़कुही निवासी 20 वर्षीय शुभमनाथ पिता रामनाथ मोरे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। न्यूटनचिखली चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि पुलिस ने मारूति कार क्रमांक एमपी 28 सीए 8619 को रोककर उसकी तलाशी ली। कार में दो कार्टून में शराब की निब मिली। एक कार्टून से 48 निब और दूसरे काटून से 27 निब मैकडोबेल जब्त हुई। शराब का बाजार मूल्य लगभग 11 हजार, 250 रुपए आंका जा रहा है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो, आरक्षक शरद चौहान, सनत तिवारी, लोकेश पटले, सैनिक दिनेश धुर्वे की सक्रिय भूमिका रही।  
45 पाव शराब के साथ पकड़ाया आरोपी  
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने न्यूटन चिखली वार्ड 12 के निवासी 42 वर्षीय प्रभुनाथ कवरेती से 45 पाव देशी-विदेशी शराब जब्त की, जिसका बाजार मूल्य 2 हजार, 3 सौ रुपए आंका गया है। आरोपी न्यूटन चिखली नगर परिषद कार्यालय के सामने दुकान से शराब बेच रहा था। धरपकड़ कार्रवाई में प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक वैदेही पटेल, सुरेश कुमरे और आरक्षक गोपी सिंग शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
दो स्थानों पर पकड़ाई महुआ शराब
दो दिनों में पुलिस ने विभिन्न दो स्थानों पर छापामार कर महुआ शराब जब्त की है। परासिया पुलिस ने छिंदवाड़ा रोड पर सोनापिपरी सोसायटी के समीप महुआ शराब को बेचने के उद्देश्य से घूम रहे एक युवक को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी स्थानीय निवासी 33 वर्षीय मुकेश पिता बुद्धू धुर्वे के पास से 6 लीटर महुआ शराब जब्त हुई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 4 सौ रुपए आंका जा रहा है। चांदामेटा पुलिस ने भमोड़ी-जाटाछापर रोड पर बावरिया मोहल्ला भमोड़ी निवासी 34 वर्षीय नारायण पिता बनवारी बावरिया के पास से 7 लीटर महुआ शराब जब्त की। जिसका बाजार मूल्य 350 रुपए आंका गया।

Created On :   16 Aug 2020 5:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story