- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीएमके साले की कंपनी में 29 करोड़...
सीएमके साले की कंपनी में 29 करोड़ 62 लाख का काला धन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एक बार फिर ठाकरे परिवार पर हमला बोला है।सोमैया ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार (साले) श्रीधर पाटणकरकी कंपनी श्री जी होम्स में 29 करोड़ 62 लाख 29 हजार 320 रुपए का काला धन (मनी लॉन्ड्रिंग) लगाया गया है। सोमैया ने कहा शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि उनका इस कंपनी से संबंध क्या है? सोमैया ने कहा कि श्री जी होम्स एक साझेदार कंपनी है। जिसमेंपाटणकर के अलावा अन्य कंपनियां साझेदार हैं। इस कंपनी का कार्यालय दादर के शिवाजी पार्क में हैं। सोमैया ने दावा किया कि मेरे पास श्री जी होम्स के घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज हैं। सोमैया ने कहा कि ठाकरे परिवार के पारिवारिक मित्र हवाला कारोबारी नंदकिशोर चतुर्वेदी 15 दिनों से गायब हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि चतुर्वेदी को कहां पर छिपा कर रखा गया है? सोमैया ने कहा कि आयकर विभाग और केंद्रीय जांच एजेंसियां चतुर्वेदी को भगोड़ा घोषित करेंगी।
विदेश भाग गए हैं कलमे
सोमैया ने कहा कि मैंने पिछले दिनों प्रदेश के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के साथ रहने वाले प्रवीण कलमे के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। एसआरए के अधिकारियों ने कलमे के खिलाफ सरकारी दफ्तर से दस्तावेज चुराने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। लेकिन अब कलमे विदेश में भाग गए हैं। कलमे को भगोड़ा घोषित किया जाना चाहिए। सोमैया के आरोपों के बाद कलमे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अपने एनजीओ के काम से विदेश में हूं। मेरा काम खत्म होने के बाद मैं भारत लौट आऊंगा। लेकिन यह हास्यास्पद है कि कुछ दिन पहले तक खुद फरार रहने वाले सोमैया मुझे भगोड़ा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। कलमे ने कहा कि मुझे मेरे खिलाफ दर्ज मामले के बारे में पुलिस ने मुझे कोई जानकारी नहीं दी है।
Created On :   15 April 2022 9:23 PM IST