मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो टूटने से बचा कर दिखाएं परब का रिसॉर्ट

Somaiyas challenge - If CM has courage, show Parabs resort by saving from breaking up
मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो टूटने से बचा कर दिखाएं परब का रिसॉर्ट
सोमैया की चुनौती  मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो टूटने से बचा कर दिखाएं परब का रिसॉर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शिवसेना नेता तथा प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब के रत्नागिरी के दापोली तहसील में स्थित दो रिसॉर्ट को बचाने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में हिम्मत हैं तो वे परब के दोनों रिसॉर्ट को बचाकर दिखाएं। सिंधुदुर्ग के कणकवली में पत्रकारों से बातचीत सोमैया ने सोमैया ने मुख्यमंत्री को घोटालेबाज बताते हुए कह कि मंत्री परब ने दापोली के समुद्र किनारे दो अवैध रिसॉर्ट का निर्माण किया है। केंद्र सरकार की टीम ने राज्य सरकार को स्पष्ट किया है कि दोनों रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों का उल्लंघन हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के विभाग ने परब के केवल एक रिसॉर्ट को ढहाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री परब के एक रिसॉर्ट को बचाने का पाप कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के नाम पर 19 बंगलों का निर्माण किया था। फिर पता नहीं कहां पर उसको गायब कर दिया? 

सोमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाझे के हफ्ता वसूली से मिले पैसों को इस्तेमाल रिसॉर्ट के निर्माण काम के लिए किया है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के आदेश के अनुसार लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है। लोकायुक्त की सुनवाई में सरकार की ओर से पांच पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसमें कहा गया है कि रिसॉर्ट के अवैध निर्माण के लिए परब को नोटिस भेजी गई है। सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री को परब को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना पड़ेगा। उन्हें परब के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करनी होगी। भाजपा नेता ने कहा कि परब ने लगभग 12 करोड़ रुपए का बेनामी संपत्ति तैयार की है। 

सोमैया के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे शिवसेना कार्यकर्ता 

सोमैया के आरोपों पर शिवसेना के सिंधुदुर्ग के विधायक वैभव नाईक पर पलटवार किया है। नाईक ने कहा कि सोमैया केवल ब्लैकमेल करने का काम करते हैं। यदि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत आरोप लगाएंगे तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी शिवसेना के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरेंगे। 


 

Created On :   3 Sept 2021 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story