- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- धार्मिक कार्यक्रम में गोरक्षकों ने...
धार्मिक कार्यक्रम में गोरक्षकों ने मिलिंद एकबोटे को जमकर पीटा, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पुणे। समस्त हिंदू आघाड़ी के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे से कुछ गोरक्षकों ने जमकर मारपीट की। मामला मंगलवार रात पुरंदर तहसील स्थित झेंडेवाड़ी गांव में सामने आया। जिसे लेकर सासवड़ पुलिस थाने में 40 से 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पंडित मोडक और विवेक मोडक नामक गोरक्षक वड़की इलाके में गोशाला चलाते हैं। लेकिन एकबोटे ने कहा था कि वहां कई तरह की अनियमितताएं हैं। इसे लेकर मोडक और एकबोटे में विवाद चल रहा था। मंगलवार को एकबोटे झेंडेवाड़ी गांव में ज्वाला मंदिर के कार्यकर्ताओं समेत प्रवचन के लिए गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे शनि मंदिर में प्रसाद ले रहे थे। उस समय पंडित मोडक और विवेक मोडक अपने कार्यकर्ताओं समेत आए। पंडित मोडक ने एकबोटे से गालिगलौज की और वहां से जाने के लिए कहा। इसी बीच मोडक के कार्यकर्ताओं ने एकबोटे से मारपीट की। इसमें एकबोटे समेत उनके दो कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। घटना के बाद एकबोटे ने सासवड़ पुलिस थाने में मोडक और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच जारी है।
Created On :   8 May 2019 7:14 PM IST