कहीं झमाझम कहीं हुई हल्की बारिश, गाज गिरने से दो की मौत, सात घायल

Somewhere there was a light rain, two died, seven injured due to falling
कहीं झमाझम कहीं हुई हल्की बारिश, गाज गिरने से दो की मौत, सात घायल
विदर्भ कहीं झमाझम कहीं हुई हल्की बारिश, गाज गिरने से दो की मौत, सात घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती/वर्धा/गोंदिया/भंडारा. जिलों में गुरुवार को कहीं जोरदार तो कहीं हल्की बारिश हुई। इस दौरान गाज गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। वर्धा शहर में दोपहर के दौरान जोरदार बारिश हुई। डेढ़ घंटे की जोरदार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर होने से   नागरिकों के घरों में पानी घुस आया। इसी दौरान  वर्धा के महाकाल गांव परिसर में गाज गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम विलास रामजी ठाकरे (45) है। भंडारा जिले में बुधवार शाम व गुरुवार दोपहर बारिश हुई। बुधवार 29 जून को भिकड़खेड़ा में गाज की चपेट में आने से सात लोग घायल हुए। वहीं गुरुवार खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। मृत किसान का नाम  शिवसज्जन देवराम बोरकर (51) है।  वहीं संपूर्ण जिले में कहीं सामान्य तो कहीं हल्की बारिश हुई है। अमरावती में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई।  गोंदिया  में मौसम दिनभर बदरीला बना रहा। देवरी में लगभग एक सप्ताह बाद शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जबकि गोंदिया शहर में हल्की बारिश हुई। वहीं अन्य तहसीलों में भी हल्की बारिश हुई।
 

Created On :   30 Jun 2022 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story