किसान का लाल दिल्ली की तरफ से खेलेगा आईपीएल अंडर-19 में

son of a farmer will play under17 ipl
किसान का लाल दिल्ली की तरफ से खेलेगा आईपीएल अंडर-19 में
किसान का लाल दिल्ली की तरफ से खेलेगा आईपीएल अंडर-19 में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वैसे तो कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी सरकार तो कभी व्यापारी से किसानों का छल होने की बात सामने आती है लेकिन इस बार अमरावती जिले के एक छोटे से गांव का दीपक अपने हुनर की बदौलत पूरे देश को प्रकाशमान करता दिखाई दे रहा है। अमरावती जिले के  छोटे से ग्रामीण इलाके में रहनेवाले किसान शांताराम खड़से के सुपुत्र ने ऐसा ही कर दिखाया है। शांताराम के सुपुत्र का आईपीएल अंडर-19 के लिए चयन हुआ है। 

प्राकृतिक आपदा के बावजूद भी शांताराम अपने पुत्र की महत्वाकांक्षा को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे रहे जिसका नतीजा आज दुनिया के सामने है। किसान परिवार के कुलदीपक ने सीधे आईापीएल क्रिकेट में अपना स्थान निश्चित कर ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने का प्रमाण दिया है। यहां बता दें कि नेहाल खडसे नामक इस युवक ने श्रीलंका में होने जा रहे अंडर-19 आईपीएल क्रिकेट में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है। जिले के नांदगांवपेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले अहारकुहाड निवासी नेहाल खडसे का दिल्ली टीम के जरिए श्रीलंका में आयोजित अंडर-19 आईपीएल 2017 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। 17 वर्षीय  नेहाल ने अकोला, नागपुर, पुणे, मुंबई के साथ ही दिल्ली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑलराऊंडर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिस वजह से उसका अंडर-19 सब जूनियर लीग में चयन किया गया है। 

विदर्भवासियों के लिए गर्व की बात
एक साधारण कृषक पुत्र का इतनी बड़ी प्रतियोगिता में चयन ने नेहाल के गांव का ही नहीं बल्कि अपने जिले के नागरिकों का भी सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। विदर्भ वासियों के लिए भी यह गौरव का क्षण है। जब से नेहाल का चयन हुआ है, नेहाल के घर में बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है। अगले माह 13 अक्टूबर को वह आईपीएल टूर्नामेंट में शरीक होने श्रीलंका के लिए रवाना होगा। एक तरह से नेहाल ने अपनी खेल प्रतिभा से अन्य कृषक संतानों को उम्मीद की नई राह दिखायी है। केवल पढ़ने-लिखने नहीं बल्कि खेल में आगे बढ़कर भी नाम कमाया जा सकता है, यह नेहाल ने सािबत कर दिखाया है।

Created On :   20 Sept 2017 9:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story