नांदेड़ के नारवट में वन पर्यटन केंद्र बनाने जल्द तैयार करें विस्तृत परियोजना रिपोर्ट - चव्हाण 

Soon prepare a detailed Project report for forest tourism center in Narwat of Nanded  - Chavan
नांदेड़ के नारवट में वन पर्यटन केंद्र बनाने जल्द तैयार करें विस्तृत परियोजना रिपोर्ट - चव्हाण 
नांदेड़ के नारवट में वन पर्यटन केंद्र बनाने जल्द तैयार करें विस्तृत परियोजना रिपोर्ट - चव्हाण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नांदेड़ के भोकर तहसील स्थित नारवट में बनाए जाने वाले वन पर्यटन केंद्र और बांस प्रशिक्षण केंद्र का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करके जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए। प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री तथा नांदेड़ के पालक मंत्री अशोक चव्हाण ने यह निर्देश दिए हैं। गुरुवार को मंत्रालय में भोकर के नारवट में बनाए जाने वाले बांस प्रशिक्षण केंद्र और वन पर्यटन केंद्र (प्राकृतिक उद्यान) परियोजना की समीक्षा बैठक हुई। चव्हाण ने कहा कि वन पर्यटन केंद्र और बांस प्रशिक्षण केंद्र पूरी तरह से सौर ऊर्जा परियोजना पर चलाएं। परियोजना के लिए राष्ट्रीय बांस परियोजना, कौशल्य विकास विभाग और इको टूरिजम बोर्ड आदि विभाग के सहयोग से प्रारूप तैयार किया जाए। बांस प्रशिक्षण केंद्र में वस्तुओं की बिक्री और प्रदर्शनी के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि नारवट में 700 एकड़ में से 100 एकड़ जगह पर पर्यटकों के लिए प्राकृतिक उद्यान और बांस प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। चव्हाण ने कहा कि इस केंद्र में बांस के आंगतुकों के लिए सुविधा और प्रशिक्षण के लिए दो इमारतें बनाई जाएंगी। बांस पर प्रक्रिया परियोजना, डिजाइन सेंटर, बांस से बनाए जाने वाली हस्तकला सामग्री के लिए इमारत, नर्सरी और जैव विविधता उद्यान आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा तालाब पुनर्जीवित, जॉगिंग ट्रैक, प्रदर्शनी कक्ष, कैफेटेरिया, खुला सभागार, विद्यार्थियों और ट्रेकर्स की सुविधाएं होंगी। इस बैठक में नांदेड़ के जिलाधिकारी डॉ.विपीन इटनकर, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अभियंता अविनाश धोंडगे और वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कौठा में बनेगा 

नांदेड़ में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जे की अत्याधुनिक सुविधा से युक्त स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्रालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए हुई बैठक में मंत्री चव्हाण ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मैदानी और इनडोर खेल के लिए सुविधाएं निर्माण की जाएं। 

1723 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर 

मंत्री चव्हाण ने बताया कि नांदेड़ में 1723 सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। नांदेड़ शहर में 900 और जिले के बाकी जगहों पर 823 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। नांदेड़ स्मार्ट सिटी एण्ड सेफ सिटी परियोजना के तहत जिले में कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा।   
 

Created On :   18 March 2021 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story