जिला परिषद और पवनी पंचायत समिति के चुनावों का जल्द बजेगा बिगुल, कल होगी आरक्षण की घोषणा 

Soon the bugle will ring for the elections of Zilla Parishad and Pawani Panchayat Samiti
जिला परिषद और पवनी पंचायत समिति के चुनावों का जल्द बजेगा बिगुल, कल होगी आरक्षण की घोषणा 
भंडारा जिला परिषद और पवनी पंचायत समिति के चुनावों का जल्द बजेगा बिगुल, कल होगी आरक्षण की घोषणा 

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिला परिषद चुनाव विभाग व पवनी पंचायत समिति के नागरिकों का पिछड़ा वर्ग, महिला तथा सर्वसाधारण महिलाओं के लिए आरक्षण घोषित करने की कारवाई करने के लिए शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 को दोपहर 12 बजे चुनाव विभाग के लिए जिला नियोजन सभागृह, जिलाधिकारी कार्यालय व पंचायत समिति पवनी के लिए तहसील कार्यालय पवनी में विशेष सभा का आयोजन किया गया है। जिला परिषद व पंचायत समिति के रहवासी/नागरिकों की उक्त विशेष सभा में उपस्थित रहने की इच्छा है। उन नागरिकों ने ऊपर के स्थल पर व समय पर उपस्थित रहें। वहीं कोरोना महामारी के अंतर्गत विशेष सभा के स्थल पर मास्क का इस्तेमाल करना, सामाजिक दूरी रखना व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बंधनकारक है। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के 8 नवंबर 2021 द्वारा जारी पत्र के निर्देशानुसार मा. उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ में दाखिल रिट याचिका द्वारा सरकार ने विगत 23 सितंबर 2021 को पारित किए महाराष्ट्र अध्यादेश क्र.3/2021 को आह्वान दिया गया होकर उक्त मामला न्यायप्रविष्ट है। इसलिए भंडारा व गोंदिया जिला परिषद व उनके अंतर्गत आनेवाली पंचायत समितियों में नागरिकों के पिछड़ा वर्ग का आरक्षण उक्त नमूद याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी संदीप कदम ने दी है।

इस तरह होगा चुनाव कार्यक्रम

नागरिकों का पिछड़ा वर्ग तथा महिला (नागरिकों का पिछड़ा वर्ग व सर्वसाधारण) आरक्षण छोड़ की सूचना वर्तमान पत्र में जारी करने की तिथि 10 नवंबर 2021 थी। जिला परिषद चुनाव विभाग के लिए (जिलाधिकारी) तथा पंचायत समिति निर्वाचक गण के लिए (संबंधित तहसीलदार) आरक्षण निकालने की तारिख 12 नवंबर 2021 तो अंतिम आरक्षण शासन राजपत्र में जारी करने की तिथि 15 नवंबर 2021 है।

Created On :   11 Nov 2021 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story