SP विधायक आजमी की मांग - ठाकरे के बयान के विरोध में इस्तीफा दें मुस्लिम मंत्री

SP MLA Azmi demands - Muslim minister should resign in protest against Thackerays statement
SP विधायक आजमी की मांग - ठाकरे के बयान के विरोध में इस्तीफा दें मुस्लिम मंत्री
SP विधायक आजमी की मांग - ठाकरे के बयान के विरोध में इस्तीफा दें मुस्लिम मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा विधान सभा में बाबरी मस्जिद गिराने का श्रेय लेने पर महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार को समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने नाराजगी जताते हुए मुस्लिम मंत्रियों से इस्तीफे कि मांग की है। जबकि इस मसले पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साथ ली है। हालांकि पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व सांसद संजय निरुपम ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर सवाल उठाए हैं। आजमी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि बाबरी मस्जिद गिराने पर हमें अभिमान है, गलत बात है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार सेक्यूलर सरकार है। इस लिए यहां हिंदु-मुस्लिम की बात नहीं होनी चाहिए। इसके पहले आजमी ने विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे का बयान महा विकास आघाडी के न्य़ूनतम साझा कार्यक्रम के खिलाफ है। सरकार में शामिल मुस्लिम मंत्रियों को अपना विरोध जताने के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्विट कर कहा कि ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कल विधान सभा में बाबरी मस्जिद के विध्वंस का जश्न मनाया और वहां मौजूद कांग्रेस और एनसीपी के मंत्री और विधायक भाषण का लुत्फ लेते रहे। ये कौन-से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का हिस्सा है? क्या ओवैसी के जहरीले पौधे की ग्रोथ के लिए इसमें पर्याप्त खाद-पानी नहीं है?’

असलम शेख ने साधी चुप्पी

मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस के मुस्लिम नेता दबी जुबान में एतराज जताते रहे पर खुल कर बोलने के लिए कोई सामने नहीं आया। कांग्रेस के एक मुस्लिम विधायक ने कहा कि इस पर हमारे मंत्री असलम शेख को पार्टी की भूमिका साफ करनी चाहिए पर वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी आजमी के बयान पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। जबकि कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को पुराने जख्मों को कुरेदने की जरुरत नहीं थी। 

Created On :   4 March 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story