एसपी ने कालरी आवासों में कब्जा किए लोगों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

SP ordered on Illegal possession of kalri residences
एसपी ने कालरी आवासों में कब्जा किए लोगों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
एसपी ने कालरी आवासों में कब्जा किए लोगों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल पुलिस अधीक्षक सुशान्त सक्सेना ने शुक्रवार को थाना अमलाई का वार्षिक निरीक्षण किया और इस दौरान जनसंवाद आयोजित किया गया, इसके साथ ही उन्होंने थाने में रखे अभिलेखों का भी निरीक्षण उन्होंने किया और मोटर वारंट, रेलवे वारंट और कैदी खुराक जिल्द के रखरखाव के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान संवाद में महत्त्वपूर्ण सुझाव भी मिले। कॉलरी आवासों में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे बाहरी तत्त्वों के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी तथा नगर निरीक्षक अमलाई को ऐसे बाहरी तत्त्वों की प्रोफाइल तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। 

 उनकी गतिविधियों के सम्बन्ध में जांच करने हेतु भी निर्देशित किया गया। जनसंवाद में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता और पुलिस की दूरी कैसे कम हो जिससे भय समाप्त हो, जनता जितनी पुलिस से जुड़ेगी उतनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सूचना तंत्र मजबूत होगा। नगर रक्षा समिति और ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से भी पुलिस का हमेशा सहयोग जनता के प्रति रहा पुलिस व आम नागरिकों के बीच अच्छा तालमेल वह पुलिस जनता के बीच भय समाप्त हो ऐसे कार्यक्रम पूर्व में भी किया गया था, जिसका लाभ जनता को मिला। बाहरी व्यक्ति जो यहां आकर कॉलरी क्वाटरों व अन्य जगहों पर बस जाते हैं ऐसे व्यक्तियों की वेरिफिकेशन होनी चाहिए और पुलिस व स्थानीय नागरिकों को नजर रखनी चाहिए। इसकी सूचना पुलिस तक देनी चाहिए। ऐसे बाहरी व्यक्ति पर थाना प्रभारियों को जांच कर कारवाई का निर्देश दिया गया है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कांत उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। युवा बच्चे इससे बर्बाद हो रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेश चतुर्वेदी ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र  धनपुरी नंबर 3 में कुछ वर्ष पूर्व स्टेट बैंक के समीप पुलिस सहायता केंद्र संचालित था जिसे पुन: संचालित किया जाए। लक्ष्मण गौतम ने कहा कि नवनिर्मित नेशनल हाईवे रूंगटा से ओपियम के बीच बेतहाशा गति से वाहनों के आवागवन रात्रि मं आए दिन पशुओं की मौत हो रही है पुलिस प्रशासन व ओपीएम मिल प्रबंधन ध्यान दें जिससे बेजुबान पशुओं की मौत पर अंकुश लग सके।

Created On :   16 Sept 2017 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story