नागपुर-सीएसटी के बीच स्पेशल ट्रेन, मडगांव के लिए भी खास कनेक्टिविटी

नागपुर-सीएसटी के बीच स्पेशल ट्रेन, मडगांव के लिए भी खास कनेक्टिविटी
नागपुर-सीएसटी के बीच स्पेशल ट्रेन, मडगांव के लिए भी खास कनेक्टिविटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए  मध्य रेलवे  नागपुर मंडल से चलने वाली  विशेष साप्ताहिक गाड़ी संख्या 01235  नागपुर-मड़गांव एक्सप्रेस 8 से 29 जनवरी तक, ट्रेन नंबर 01236 मड़गांव-नागपुर एक्सप्रेस 9 से 30 जनवरी तक सप्ताह मे एक दिन चलाई जाएगी। सभी गाड़ियों में आरक्षित कोच रहेंगे और केवल कंफर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन नंबर 01235  नागपुर-मड़गांव विशेष ट्रेन नागपुर से प्रति शुक्रवार शाम 4.00 बजे चलेगी। गाड़ी वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल होकर नाशिक में दूसरे दिन मध्यरात्रि 01.45 बजे पहुंचकर 2 मिनट बाद आगे निकलेगी। इसके बाद गाड़ी कल्याण, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलूण संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावाली, सिंधुदुर्ग, कूड़ाल, सावंतवाडी रोड, थिविम, करमाली दूसरे दिन शनिवार को मड़गांव में शाम 4.40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01236 मड़गांव-नागपुर विशेष ट्रेन  मड़गांव से प्रति शनिवार को शाम 7.40 बजे निकलेगी। यह गाड़ी करमाली, थिविम, सावंतवाडी रोड, कुड़ाल, सिंधुदुर्ग, कंकावाली वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड होते हुए रत्नागिरी दूसरे दिन मध्यरात्रि 12.10 बजे पहुंचकर 5 मिनट बाद निकलेगी। संगमेश्वर रोड, चिपलून, मनगांव, रोहा, पनवेल, कल्याण, नाशिक में गाड़ी सुबह 10.20 बजे पहुंचकर 10.22 को निकलेगी। भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा होते हुए गाड़ी नागपुर में रविवार की रात 8.30 बजे पहुंचेगी।

नागपुर-सीएसटी के बीच स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 02050/02049/02048 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर  के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 02050 नागपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार विशेष गाड़ी 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह मे एक दिन प्रति रविवार को चलाई जाएगी। यह गाड़ी नागपुर रेलवे स्टेशन से शाम 4.30 बजे रवाना होगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर दूसरे दिन शाम 06.15 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02049 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर साप्ताहिक सुपर-फास्ट त्योहार विशेष गाड़ी 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक सप्ताह में एक दिन प्रति शुक्रवार को शाम 

नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (एक फेरी)

ट्रेन नंबर 02048 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (एक फेरी) सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन नागपुर से एक दिन गुरुवार 24 दिसंबर को शाम 6 बजे प्रस्थाान करेगी। यह गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुबह 07.45 बजे पहुंचेगी। सफर के दौरान गाड़ी वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चांदुर, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल (दूसरे दिन), जलगांव, चालिसगांव, मनमाड़, नाशिक, कल्याण में रुकेगी। गाड़ी में कुल 18 कोच रहेंगे, जिसमें, 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 05 तृतीय श्रेणी  वातानुकूलित, 07 शयनयान, 02 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कोच रहेंगे। 

7.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी। नागपुर मे दूसरे दिन गाड़ी का आगमन सुबह 10.25 बजे होगा। इस बीच गाड़ी वर्धा, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नाशिक, कल्याण, ठाणे, दादर स्टेशन से गुजरेगी व रुकेगी।

Created On :   22 Dec 2020 11:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story