- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Special general assembly of manpa in 10 minutes without any discussion
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 मिनट में बिना किसी चर्चा के निपटी मनपा की विशेष सर्वसाधारण सभा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हाईकोर्ट के निर्देशों पर शहर में पार्किंग की सुविधा पर चर्चा के लिए बुलाई गई मनपा की विशेष सर्वसाधारण सभा बिना चर्चा के स्थगित कर दी गई। सभा में 70 सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों के क्षेत्र में पार्किंग की समस्या रहने से सदस्यों की कम उपस्थिति के चलते सर्वसाधारण सभा में इस विषय पर चर्चा करने का सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी ने सुझाव दिया। इस सुझाव को महापौर नंदा जिचकार ने स्वीकृत कर 10 मिनट में अनिश्चितकाल के लिए सभा स्थगित कर दी।
कार्यवाही लगातार स्थगित
मनपा के टाउन हॉल में सुबह 11 बजे विशेष सर्वसाधारण सभा बुलाई गई थी। आधे घंटे देरी से 11.30 बजे सभा शुरू हुई। सदन में 37 सदस्य उपस्थित थे। काेरम पूरा नहीं होने से सभा 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। दूसरी बार 42 सदस्य उपस्थित रहने से पुन: 5 मिनट के लिए सभा स्थगित की गई। दो बार 5-5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर तीसरी बार 11.40 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की गई।
भांडेवाड़ी का कचरा जबलपुर
भांडेवाड़ी में 10 एकड़ जमीन पर कचरे से बिजली उत्पादन प्रकल्प के लिए मे. एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. व मे. हिताची झोनस इंडिया प्रा. लि. मुंबई को जमीन देने का अनुबंध हुआ है। प्रकल्प के लिए जमीन का हस्तांतरण किया गया है। इस जमीन पर पुराना कचरा पड़ा है। इसे हटाकर उपरोक्त कंपनी नेे जबलपुर प्रकल्प में इस्तेमाल के लिए ले जाने की अनुमति मांगी है। इस विषय पर कचरा जबलपुर ले जाने के कार्येत्तर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
दुर्बल घटक समिति पर 3 सदस्य मनोनीत
विशेष सर्वसाधारण सभा में दुर्बल घटक समिति पर कांग्रेस के दो सदस्य आयशा उईके और नेहा निकोसे तथा बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र वांदे को मनोनीत करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
ढूंढ़ते रहे जवाब
नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे ने शहर में गड्ढों की समस्या पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। महापौर ने प्रशासन को तत्काल गड्ढे भरने के निर्देश दिए। महापौर के कार्यवाही आगे बढ़ाने पर बीच में ही कांग्रेस के सदस्य प्रफुल्ल गुड़धे ने हर महीने सर्वसाधारण सभा नहीं लिए जाने पर आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा िक चालू वर्ष में केवल 1 सर्वसाधारण सभा ली गई है। विशेष सभा में गंभीर विषयों पर चर्चा नहीं होने से सदस्यों को अपने क्षेत्र की समस्या रखने का अवसर नहीं मिलता। महापौर ने निगम सचिव से चालू वर्ष में हुई सर्वसाधारण सभा की जानकारी देने के निर्देश दिए। निगम सचिव भी एकदम से जवाब नहीं दे पाए। इस पर सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी ने सदस्य के सवाल का लिखित जवाब देने का सुझाव दिया। इसी के साथ पार्किंग की समस्या पर सर्वसाधारण सभा में चर्चा करने का प्रस्ताव रखा। महापौर ने इसे सहमति जताते हुए 10 मिनट में 11.50 बजे अनिश्चितकाल के िलए सभा स्थगित किए जाने का एलान किया। विशेष सर्वसाधारण सभा में सदस्यों की अनुपस्थिति से िवकास के प्रति जनप्रतिनिधियों की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव की मौत-नागपुर के निजी अस्पताल से आया था वापस
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ के 27 अस्पतालों में शुरू होगा आर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर , नागपुर के 12 अस्पताल शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: हैदराबाद से नागपुर चोरी करने आए गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के चलते नागपुर डायवर्ट हुई हज यात्रियों की फ्लाइट , सवार थे 146 हज यात्री
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर में हिन्दी सीख रहे विदेशी युवा ,हर साल हिन्दी सीखने आते हैं बच्चे