ग्राम पंचायतों में 10 नवंबर को होगी विशेष ग्राम सभा, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर होगी बैठक   

Special gram sabha will be held on November 10 in gram panchayats of the state
ग्राम पंचायतों में 10 नवंबर को होगी विशेष ग्राम सभा, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर होगी बैठक   
महाराष्ट्र ग्राम पंचायतों में 10 नवंबर को होगी विशेष ग्राम सभा, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर होगी बैठक   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे सरकार ने राज्य के सभी ग्राम पंचायतों को 10 नवंबर को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए एक विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस ग्राम सभा के जरिए मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, सूची में से नाम हटाने, मतदाता सूची को आधार क्रमांक से जोड़ने आदि प्रक्रिया गांव के नागरिकों तक सुलभता से पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार ग्राम सभा की बैठक में  मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। नागरिकों को मतदाता सूची देखने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम सेवक अथवा गांव के मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को नागरिक को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने अथवा संशोधन के लिए फार्म उपलब्ध कराना होगा। जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 साल पूरी हो रही है। ऐसे युवाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फार्म भरवाना होगा। संबंधित जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी को विशेष ग्राम सभा के आयोजन की रिपोर्ट सरकार को देनी होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करना पड़ेगा। ग्राम सभा के आयोजन के बारे में व्यापक प्रचार और प्रसार 10 दिन पहले शुरू करना होगा। 
 

Created On :   20 Sept 2022 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story