अमरावती जिले में चलाई जाएगी सौर ऊर्जा योजना

Special initiative - Solar energy scheme will be run in Amravati district
अमरावती जिले में चलाई जाएगी सौर ऊर्जा योजना
खास पहल अमरावती जिले में चलाई जाएगी सौर ऊर्जा योजना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को सौर ऊर्जा द्वार संचालित करने की योजना शासन द्वारा 2019 के अंत में ही शुरू की थी, लेकिन प्रथम चरण में केवल मनपा की प्रशासकीय इमारतों को ही इसमें शामिल किया गया था। अब जिलेभर में सरकारी कार्यालयों द्वारा की जाने वाली विद्युत की खपत को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की जाएगी। जिसके तहत प्रत्येक कार्यालय को सौर ऊर्जा द्वारा संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। महाराष्ट्र विद्युत प्राधिकरण द्वारा इस योजना को पूरा किया जाएगा। इसके लिए नववर्ष की शुरुआत में ही राज्य विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक कार्यालय से कोटेशन मंगाए जाएंगे। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से पहले चरण में सभी मुख्य इमारतों को सौर ऊर्जा ले संचालित किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में विद्यापीठ सहित सरकारी अस्पतालों में सौर ऊर्जा प्रकल्प लगाए जाएंगे। इससे हर वर्ष राज्य सरकार को कोरोड़ों रुपए की बचत होगी और सरकारी कार्यालयों में होनेवाले खर्च में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। विद्युत के खर्च से होनेवाली बचत का उपयोग जिले में अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जाएगा। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य संंबंधित क्षेत्रों की व्यवस्था को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार हर वर्ष अमरावती की प्रशासकीय इमारतों को विद्युत आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक जिले की सरकारी इमारतों तथा अस्पतालों पर करीब 119 करोड़ रुपए विद्युत का खर्च आंका गया है। केवल जलापूर्ति योजना को पूरा करने के लिए ही विद्युत विभाग को 1 करोड़ रुपए का भुगतान जीवन प्राधिकरण द्वारा हर महीने किया जा रहा है।


 

Created On :   26 Oct 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story