संविधान संशोधन के समर्थन पर 8 जनवरी को विशेष अधिवेशन

Special session on 8 January to support constitutional amendment
 संविधान संशोधन के समर्थन पर 8 जनवरी को विशेष अधिवेशन
 संविधान संशोधन के समर्थन पर 8 जनवरी को विशेष अधिवेशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा किए गए संविधान के 126 वे संशोधन का समर्थन करने के लिए विधानमंडल का विशेष अधिवेशन 8 जनवरी को आयोजित किया गया है। इस संदर्भ में सोमवार को विधानमंडल कामकाज समिति की बैठक हुई। यह अधिवेशन साल का पहला अधिवेशन होने के नाते राज्यपाल का अभिभाषण होना जरुरी है। इसलिए राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति दोनों सदनों के पटल पर रखी जाएगी। इसके बाद मंत्रियों का परिचय, अभिभाषण को लेकर आभार प्रदर्शन प्रस्ताव, संविधान (126 वां संशोधन) विधेयक-2019 के समर्थन का प्रस्ताव सदन में पेश किया जाएगा।

इस दौरान विधानसभा में शोक प्रस्ताव रखने का फैसला भी लिया गया। विधानसभा सलाहकार समिति की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, मंत्री एकनाथ शिंदे, जयंत पाटील, दिलीप वळसे-पाटील, बाळासाहेब थोरात, अनिल परब, विधायक आशिष शेलार, अमिन पटेल, सुधीर मुनगंटीवार, सुनील प्रभू आदी मौजूद थे। 

Created On :   6 Jan 2020 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story