- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 21 मार्च से इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी...
21 मार्च से इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
By - Bhaskar Hindi |20 March 2022 9:29 AM IST
नागपुर 21 मार्च से इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के कारण दपूम रेलवे नागपुर मंडल ने इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से चलाने का निर्णय लिया है। जिसे अगले आदेश तक चलाया जानेवाला है। इसके अलावा तुमसर रोड-तिरोड़ी-तुमसर रोड के बीच भी इसी दिन से स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। इस मार्ग पर रेलवे और एसटी महामंडल की पर्याप्त परिवहन व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी होेती है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन नंबर 08265 इतवारी-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे छूटेगी। जो छिंदवाड़ा 7.50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08266 छिंदवाड़ा-इतवारी एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से 7 बजे छूटेगी, वहीं रात 11.20 बजे इतवारी पहुंचेगी।
Created On :   20 March 2022 2:45 PM IST
Next Story