इंदौर व भोपाल में फंसे  छात्रों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन - शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

Special train to run for students stranded in Indore and Bhopal - registration started
इंदौर व भोपाल में फंसे  छात्रों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन - शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
इंदौर व भोपाल में फंसे  छात्रों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन - शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क शहडोल । लॉकडाउन के कारण इंदौर और भोपाल मेें फंसे संभाग के छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है। आगामी दो-तीन दिनों के भीतर यह ट्रेन इंदौर से रवाना होगी और भोपाल जबलपुर होते हुए शहडोल आएगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि शहडोल जिले के ऐसे छात्र-छात्रा जो इन्दौर एवं भोपाल में रह रहे हंै तथा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शहडोल नहीं आ पा रहे थे, उनके लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है। छात्र-छात्राओं के अभिवावक कंट्रोल रूम नंबर 7587988381 पर संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं। हालांकि ट्रेन के चलने की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन तीन-चार दिन में इसके चलने की संभावना है। अभी तक जिला कंट्रोल रूम में करीब आधा दर्जन छात्र-छात्राओं के परिजनों ने संपर्क किया है। इसके लिए अभिभावकों को एक लिंक भी दिया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, ताकि वहां से आने में छात्र-छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। काफी संख्या में पढऩे वाले शहडोल संभाग के छात्र इंदौर और भोपाल में लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं लौट पाए हैं। 

Created On :   14 May 2020 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story