औरंगाबाद में पीएम आवास योजना के काम को मिले गति - उपमुख्यमंत्री फडणवीस का निर्देश 

Speed ​​up the work of PM Awas Yojana in Aurangabad - Fadnavis
औरंगाबाद में पीएम आवास योजना के काम को मिले गति - उपमुख्यमंत्री फडणवीस का निर्देश 
निर्देश औरंगाबाद में पीएम आवास योजना के काम को मिले गति - उपमुख्यमंत्री फडणवीस का निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कामों को गति देने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को फडणवीस ने औरंगाबाद मनपा क्षेत्र के पीएम आवास योजना की समीक्षा की। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और प्रदेश के सहकारिता मंत्री अतुल सावेभी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराए जाए। इस योजना को लागू करते समय आधारभूत सुविधाओं का बारीकी से विचार किया जाए। जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री कराड ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराया जाएगा। इस परियोजना को पूरी करने के लिए बैंकों से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया है। 


 

Created On :   1 Dec 2022 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story