- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राम मंदिर बनाने वाली समिति का...
राम मंदिर बनाने वाली समिति का हिस्सा नहीं बनेंगे श्री श्री रविशंकर

By - Bhaskar Hindi |29 Nov 2019 3:59 PM IST
राम मंदिर बनाने वाली समिति का हिस्सा नहीं बनेंगे श्री श्री रविशंकर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर बनाने वाली समिति का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा अयोध्या में ऐसा राम मंदिर बने, जिससे दोनों समुदाय में भाईचारा हो। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने, उस दिशा में काम चल पड़ा है, राम मंदिर बनने का काम जल्द शुरू हो जाएगा । गुरुवार को खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के सिलसिले में नागपुर में आए रविशंकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । 29 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक शहर में खासदार महोत्सव का आयोजन किया गया है । केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना से यह आयोजन किया गया है । महोत्सव के तहत पहले ही दिन 1000 स्थानीय कलाकार विविध कलाओं का प्रदर्शन करेंगे
Created On :   29 Nov 2019 9:27 PM IST
Next Story