- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 75 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों...
75 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों के लिए एसटी बस की मुफ्त यात्रा सुविधा शुरू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र में 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुक्रवार, 26 अगस्त से शुरू हो गई है। इस योजना को अमृत वरिष्ठ नागरिक नाम दिया गया है। एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसटी बसों में आगामी समय में यात्रा के लिए 26 अगस्त से पहले आरक्षण कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों को टिकट किराया वापस कर दिए जाएंगे। इसके अलावा 65 से 75 वर्ष की आयु वाले नागरिकों को एसटी बस किराए में 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। चन्ने ने बताया कि 75 साल से ज्यादा आयु वाले वरिष्ठ नागरिक अब एसटी की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई कार्ड, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र कंडक्टर को दिखाना पड़ेगा। वरिष्ठ नागरिक एसटी की बसों में महाराष्ट्र राज्य की सीमा तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। जबकि 65 से 75 आयु वर्ष वाले नागरिकों को टिकट दर में 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। मगर 65 से 75 आयु वाले नागरिकों को टिकट दर की सहूलियत शहरी बसों के लिए लागू नहीं होगी। चन्ने ने बताया कि आगामी यात्रा के लिए 26 अगस्त से पहले आरक्षण करने वाले वरिष्ठ नागरिक अपने पास के एसटी बस डिपो और बस स्टेशन पर जाकर टिकट का किराया वापस ले सकेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को टिकट और आयु की सबूत की प्रति जमा करना पड़ेगा।
Created On :   26 Aug 2022 9:15 PM IST