जिले के भीतर चलेगी एसटी की बसें, रेड व कंटेंनमेंट जोन में रहेगी रोक 

ST buses will run inside the district, there will be ban in red and containment zone
जिले के भीतर चलेगी एसटी की बसें, रेड व कंटेंनमेंट जोन में रहेगी रोक 
जिले के भीतर चलेगी एसटी की बसें, रेड व कंटेंनमेंट जोन में रहेगी रोक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में रेड जोन और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में शुक्रवार को जिला अंतर्गत एसटी बस सेवा शुरू होगी। गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि रेड और कंटेनमेंट के अलावा राज्य के शेष हिस्से में शर्तों के साथ जिले के भीतर एसटी की बसें शुरू होंगी। एसटी महामंडल को केवल जिला-अंतर्गत (जिले की सीमा तक) बस चलाने की अनुमति दी गई है। इससे जिले में कुछ मार्ग पर एसटी सेवा शुरू हो सकेगी।

जिले के भीतर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बस सेवा शुरू रहेगी। परब ने बताया कि एसटी की बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुल क्षमता का केवल 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर सकेंगे। अत्यावश्यक चिकित्सा के कारण को छोड़कर वरिष्ठ नागरिकों और 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को बस में सफर करने की अनुमति नहीं होगी। सभी यात्रियों और एसटी कर्मचारियों को मुंह पर मॉस्क लगाना आवश्यक होगा। हर यात्री और एसटी कर्मचारी को सफर शुरू करने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करना होगा। 

Created On :   21 May 2020 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story