एसटी में शामिल होंगी 5150 इलेक्ट्रिक बसें, 5 हजार डीजल वाली बसें एलएनजी में होगी तब्दील 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
लक्ष्य एसटी में शामिल होंगी 5150 इलेक्ट्रिक बसें, 5 हजार डीजल वाली बसें एलएनजी में होगी तब्दील 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के बेड़े में 5 हजार 150 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। इसके साथ ही डीजल पर चलने वाली दो हजार नई बसें भी खरीदी जाएंगी। वहीं डीजल पर चलने वाली 5 हजार बसों को एलएनजी (लिक्विड नैचुरल गैस) में रुपांतरित किया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एसटी महामंडल के निदेशक मंडल की बैठक में उक्त फैसला लिया गया। एसटी के बेड़े में 5 हजार 150 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसवातानुकूलित (एसी) होंगी।उसका यात्री किराया वर्तमान वातानुकूलित बसों से कम रखा जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों को कम टिकट दर में आरामदायी सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके पहले 2 हजार इलेक्ट्रिक बसलेने की मंजूरी दी गई थी। जिसमें बढ़ोतरी करके अब 5 हजार 150 इलेक्ट्रिक बस लेने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। इलेक्ट्रिक बसें किराए पर ली जाएंगी। इसके लिए एशियाई विकास बैंक से कर्ज लेने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने दो हजार डीजल पर चलने वाली बसों को खरीदने की मंजूरी दी। डीजल पर चलने वाली 5 हजार बसों को एलएनजी में परिवर्तित किया जाएगा। इससे डीजल के प्रचलित दर के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत कम कीमत पर एलएनजीमिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी बस एससी होने के चलते कम किराए में यात्री सफर कर सकेंगे। बसों को एलएनजी में बदलने का काम ठेकेदार कंपनी करेगी। इसलिए शुरुआत में एसटी महामंडल को कोई निवेश नहीं करना पड़ेगा। 

एसटी की बसों में एंड्राइड आधारित मशीन से मिलेगा टिकट 

एसटी की बसों में यात्रियों को एंड्राइड आधारित मशीन से टिकट मिलेगा। यात्रियों को डेबिट, क्रेडिट कार्ड, गूगल पे आदि ऑनलाइन पेमेंटद्वारा टिकट मिल सकेगा। इसके अलावा मोबाइल एप और वेबसाइट द्वारा अग्रिम आरक्षण सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। एसटी महामंडल की नई इंटरैक्टिव वेबसाइट तैयार की जाएगी। जिसके बाद चैटबॉट, शिकायत निवारण सुविधा, बसों का अपडेटेड टाइम टेबल आदि सुविधा मिल सकेगी। 

एसटी कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने एसटी के अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने को मान्यता दी है। इसका फायदा एसटी महामंडल के लगभग 92 हजार कर्मचारियों को होगा। इस फैसले से लगभग 15 करोड़ रुपए वेतन खर्च में अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 

शहर बस सेवा शुरू करने नाशिक मनपा को मिलेगी जगह

नाशिक मनपा को शहर बस सेवा शुरू करने के लिएनिमाणी, भगूर, नाशिकरोड, सातपुर में एसटी महामंडल के आस्थापना और खुली जगह को रेडीरेकनर की दर वसूल कर किराए पर देने को मंजूरी दी गई है। 

 

Created On :   18 Nov 2022 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story