- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्टैन स्वामी की 300 पेज वाली मेडिकल...
स्टैन स्वामी की 300 पेज वाली मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश, हिरासत में इलाज के दौरान हुई थी मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने मंगलवार को भीमा-कोरेगांव एल्गार परिषद मामले के दिवंगत आरोपी स्टैन स्वामी का 300 पन्नों का मेडिकल रिकार्ड बांबे हाईकोर्ट में पेश किया। 84 वर्षीय स्वामी की पिछले सप्ताह महानगर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। स्वामी की जब अस्पताल में मौत हुई थी तो वे न्यायिक हिरासत में थे और जमानत पाने का इंतजार कर रहे थे। मुख्य सरकारी वकील अरुणा पई ने न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एन जे जमादार की खंडपीठ के सामने स्वामी के इलाज से जुड़े सारे मेडिकल दस्तावेज पेश किए। जिसमें स्वामी के तलोजा जेल में आने के पहले दिन से लेकर उनकी मौत तक की जानकारी दी गई है। इसमें स्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी समावेश है। स्वामी को एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर 2020 को रांची से गिरफ्तार किया गया था।
पिछली सुनवाई के दौरान स्वामी की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मिहीर देसाई ने दावा किया था कि एनआईए व जेल प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्वामी की मौत हुई थी। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया था कि स्वामी के उपचार से जुड़े मेडिकल रिकार्ड कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया जाए। इसके तहत खंडपीठ ने सरकारी वकील को स्वामी का सारा मेडिकल रिकार्ड कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था। 300 पन्नों के स्वामी के मेडिकल रिकार्ड को देखने के बाद देसाई ने कहा कि उन्हें सारे दस्तावेजों को देखने के लिए समय दिया जाए। इसके बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 19 जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   13 July 2021 9:18 PM IST