नरेगा के तहत तीन दिनों में काम की मंजूरी का आदेश, गांवों के लिए दो दिनों में टैंकर करें शुरू - CM

Start tankers in two days for the villages of Maharashtra - Chief Minister
 नरेगा के तहत तीन दिनों में काम की मंजूरी का आदेश, गांवों के लिए दो दिनों में टैंकर करें शुरू - CM
 नरेगा के तहत तीन दिनों में काम की मंजूरी का आदेश, गांवों के लिए दो दिनों में टैंकर करें शुरू - CM

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गांवों से पीने के पानी के लिए टैंकर की मांग आने पर दो दिनों में टैंकर से जलापूर्ति का निर्देश प्रशासन को दिया है। मुख्यमत्री ने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति के कारण टैंकर मंजूर करने का अधिकारी तहसीलदार और प्रांतअधिकारी को दिया गया है। किसी गांव से टैंकर की मांग आने पर आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी प्रदान की जाए। संबंधित गांव में दो दिनों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू की जाए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सूखे की स्थिति के मद्देनजर अहमदनगर, नाशिक और सोलापुर के संरपंचों से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद साधा। मुख्यमंत्री ने तीनों जिलों के जिलाधिकारी, जिला परिषद सीईओ, गटविकास अधिकारी और जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सूखा प्रभावित जिलों में नरेगा के तहत काम शुरू करने के लिए तीन दिनों में आदेश दिया।

नरेगा के तहत तीन दिनों में काम के मंजूरी का दिया आदेश 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेगा के कामों के प्रस्ताव को प्रलंबित न रखा जाए। संबंधित प्रस्तावों को तत्काल मंजूरी प्रदान करके काम शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाद मुक्त बांध-गाद युक्त शिवार के माध्यम से तालाबों के गाद निकालने के काम को तहसीलदार तत्काल मंजूरी दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखा राहत के कामों के लिए आचार संहिता लागू नहीं है। चुनाव आयोग ने सूखे से निपटने के लिए काम करने को मंजूरी दी है। इसलिए अधिकारी आचार संहिता का बहाना न बनाए। सूखा राहत के कामों को प्रलंबित न रखे। 

Created On :   10 May 2019 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story