राज्य सरकार का दावा - तंबाकू मुक्त हुए राज्य के 2755 स्कूल     

State Government Claims - 2755 School become Tobacco Free in State
राज्य सरकार का दावा - तंबाकू मुक्त हुए राज्य के 2755 स्कूल     
राज्य सरकार का दावा - तंबाकू मुक्त हुए राज्य के 2755 स्कूल     

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 2 हजार 755 स्कूल तंबाकू मुक्त हो गए हैं। जबकि 804 स्वास्थ्य संस्थाओं को तंबाकू मुक्त कराया गया है। प्रदेश में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अब तक 374 तंबाकू मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। बुधवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में विश्व स्वास्थ्य संगठन और सलाम मुंबई फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। 

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि साल 2017 के गैट्स-2 (ग्लोबल एडल्ट टोबैको) के सर्वेक्षण के अनुसार महाराष्ट्र सबसे कम धूम्रपान करने वाला प्रदेश है। शिंदे ने कहा कि 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मद्देनजर प्रदेश को तंबाकू मुक्त करने की दिशा में काम करना चाहिए। शिंदे ने कहा कि पान की दुकानों में तंबाकूजन्य पदार्थों के साथ अन्य खाद्य पदार्थ, शीतपेय, चॉकलेट एवं बिस्किट बेचने पर पाबंदी लगाई गई है। तंबाकूजन्य पदार्थों के सेवन से कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नपुंसकता जैसी गंभीर बीमारियां होती है। इसको लेकर सरकार जनजागृति कर रही है।

शिंदे ने कहा कि रेलवे प्रशासन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पुलिस प्रशासन समेत अन्य संस्थाओं को इस स्वास्थ्य अभियान में शामिल होना चाहिए। राज्य के स्वास्थ्य सेवा आयुक्त डॉ. अनुपकुमार यादव ने बताया कि अब तक मौखिक स्वास्थ्य अभियान के तहत 2 करोड़ लोगों की जांच की गई है।  

 

Created On :   30 May 2019 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story