- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दीपावली पर न फोड़े पटाखे, धुएं से...
दीपावली पर न फोड़े पटाखे, धुएं से बचें कोरोना से ठीक हुए लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर पटाखों को न फोड़ने का आह्वान किया है। सरकार ने लोगों से पटाखा फोड़ना टालने की अपील की है। पटाखों के बजाय दीपों की सजावट करके प्रकाश पर्व दीपावली मनाने का आग्रह किया गया है। बुधवार को राज्य के गृह विभाग ने दीपावली उत्सव 2021 को मानने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक कोरोना बीमारी से ग्रसित अथवा कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके लोगों को पटाखों के धुएं और धुल के चलते वायू प्रदूषण से परेशानी का डर है। इसका विचार करते हुए नागरिक मौजूदा वर्ष में पटाखे जलाने से बचे। दीपावली के मौके पर पहाट के वक्त आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। दीपावली पहाट कार्यक्रम का ऑनलाइन, केबल नेटवर्क, फेसबुक आदि सोशल मीडिया के जरिए प्रसारण करना होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजाय स्वास्थ्य से जुड़े उपक्रम रक्तदान शिविर आयोजित करने, कोरोना, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों और स्वच्छता के बारे में जनजागृति फैलाने का आग्रह किया गया है। दीपावली उत्सव के दौरान कपड़े, पटाखे, गहनें और अन्य वस्तुओं की खरीदी के लिए दुकानों और सड़कों पर होने वाली भीड़ को टालने का आह्वान किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए राज्य के धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है फिर भी दीपावली उत्सव घरेलू स्वरूप में मनाने की सावधानी बरती जाए। कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। सरकार के अनुसार दीपावली के मौके पर बड़े पैमाने पर पटाखों की आतिशबाजी के कारण वायु व ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों और प्राणियों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम होता है। इसका असर दिवाली उत्सव के बाद काफी दिनों तक नजर आता है।
Created On :   27 Oct 2021 9:42 PM IST