- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्वास्थ्य मंत्री डा .दीपक सावंत को...
स्वास्थ्य मंत्री डा .दीपक सावंत को देना होगा इस्तीफा, बगैर विधानमंडल सदस्यता के मंत्री पद के 6 माह हो रहे पूरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा दीपक सावंत को अगले सप्ताह में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। क्योंकि बगैर विधानमंडल सदस्यता के 6 माह का समय 7 जनवरी 2019 को पूरा हो रहा है। नियमों के अनुसार विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी सदन की सदस्यता के बगैर 6 माह तक ही मंत्री पद पर रहा जा सकता है।
दरअसल डा सावंत विधान परिषद के मुंबई स्नातक सीट से विधायक बने थे। इस बार शिवसेना ने उनकी जगह पर विलास पोतनीस को उम्मीदवारी दी। सावंत फिलहाल विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी के सदस्य नहीं हैं और बगैर सदस्यता के केवल 6 माह तक ही मंत्री पद पर रहा जा सकता है। हालांकि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से शपथ लेकर अगले 6 माह के लिए मंत्री बना जा सकता है। सूत्रों के अनुसार सावंत की जगह मंत्री बनने के लिए शिवसेना विधायकों के बीच लाबिंग शुरु हो गई है।
Created On :   5 Jan 2019 11:31 PM IST