राज्य स्तरीय कृषि महोत्सव 1 फरवरी से

State Level Agri Festival from February 1 in maharashtra
राज्य स्तरीय कृषि महोत्सव 1 फरवरी से
राज्य स्तरीय कृषि महोत्सव 1 फरवरी से

डिजिटल डेस्क, अमरावती। किसानों को नई तकनीक से अवगत कराने व क्षेत्र के किसान परिवारों की प्रतिभा काो मंच प्रदान करने श्रध्दा आर्टस् सोसायटी व शांति इवेंट के सहयोग से आगामी 1 से 5 फरवरी तक सायंस्कोर मैदान पर राज्यस्तरीय कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है।  प्रदर्शनी का उद्घाटन 1 फरवरी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया जाएगा। इस दौरान भव्य पशुपक्षी प्रदर्शनी भी रखी गई है जिसमें विभिन्न पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में आयोजक ज्योति तोटेवार ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से कृषि मंत्री भाऊसाहब फुंडकर, गृहराज्यमंत्री रणजीत पाटील, सांसद आनंदराव अड़सूल, डा. सुनील देशमुख, विधायक एड. यशोमति ठाकुर, रवि राणा, प्रा. विरेंद्र जगताप, बच्चू कडू, डा. अनिल बोंडे, श्रीकांत देशपांडे, रमेश बुंदिले, प्रभुदास भिलावेकर उपस्थित रहेंगे।

पांच दिवसीय समारोह में होंंगे रंगारंग प्रोग्राम
ज्योति तोटेवार ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी को उद्घाटन समारोह व किसानों की कार्यशाला, 2 को झिंगराबाई वर्हाडी एकपात्री नाटक, 3 को राज्यस्तरीय लावणी स्पर्धा, 4 को सत्यपाल महाराज का कार्यक्रम व 5 को स्पर्धा का समापन समारोह होगा। उत्सव अंतर्गत बांबू आर्ट होम अप्लायंसेस, साडिय़ां, गहने आदि की प्रदर्शनी रहेगी साथ ही राज्य का सबसे बड़ा बैल का वजन 8 टन, विविध प्रजातियों की गाएं, बैल, मत्स्य व्यवसाय, अनाज आदि पर कार्यशाला होगी। इस अवसर पर मनोरंजनात्मक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इसके अलावा सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टाल लगेंगे। जो किसान परिवार व महिलाओं द्वारा लगाए जाएंगे।
उत्सव अंतर्गत 2 फरवरी को  रात 8 बजे लावणी महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यभर के कलाकार सहभागी होंगे। 3 को देशभक्ति पर आधारित समूह नृत्य स्पर्धा, 4 को सत्यपाल महाराज का प्रबोधनात्मक कार्यक्रम, 5 को समापन होगा। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है।  कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने काा आह्वान ज्योति तोटेवार, सत्यजीत सावंत आदि ने किया है।

Created On :   30 Jan 2018 4:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story