अजित पवार के भाजपा में प्रवेश की चर्चा पर बिफरे प्रदेश अध्यक्ष - यह उनकी राजनीतिक चाल

State president upset on discussion of Ajit Pawars entry into BJP - this is his political ploy
अजित पवार के भाजपा में प्रवेश की चर्चा पर बिफरे प्रदेश अध्यक्ष - यह उनकी राजनीतिक चाल
नागपुर अजित पवार के भाजपा में प्रवेश की चर्चा पर बिफरे प्रदेश अध्यक्ष - यह उनकी राजनीतिक चाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजित पवार अपने 15 विधायकों के साथ भाजपा में प्रवेश करेंगे। इन चर्चाओं को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत पाटील ने इन चर्चाओं को राजनीतिक चाल बताया। पाटील ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि जिन्होंने राष्ट्रवादी, अजित पवार को गालियां देते हुए अपनी मूल पार्टी छोड़ी, वे आज अजित पवार के आने का इंतजार कर रहे हैं। गुलाबराव पाटील हों या अन्य नेता, जो शिवसेना से बाहर निकलकर भाजपा में गए। उनके उस समय के बयान देखें, तो उसका मतलब समझेगा। जो प्रमुख नेता और विरोधी पक्षनेता हैं, उनके बारे में ऐसे बयान देना उनकी राजनीतिक चाल है।

Created On :   17 April 2023 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story