मातंग समाज को आरक्षण के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा राज्यः कांबले 

State will send proposal to Center for reservation to Matang society
मातंग समाज को आरक्षण के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा राज्यः कांबले 
मातंग समाज को आरक्षण के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा राज्यः कांबले 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार मातंग समाज को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजेगी। प्रदेश के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री दिलीप कांबले ने यह जानकारी दी। गुरुवार को कांबले ने आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले बीड़ के केज तहसील के सालेगांव निवासी संजय ताकतोडे के मामले को लेकर जिले के अधिकारियों से चर्चा की। कांबले शुक्रवार को बीड़ का दौरा भी करेंगे। 

आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता 

पत्रकारों से बातचीत में कांबले ने कहा कि मातंग समाज को अलग आरक्षण देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सकारात्मक हैं। आरक्षण के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बार केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा चुका है पर अब एक बार फिर से केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। कांबले ने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले बीड़ के ताकतोडे के परिजनों को 10 लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री सहायता निधि से यह मदद राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मातंग समाज की विभिन्न मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लिए जाएंगे। मातंग समाज के लोगों की भावनाओं का सरकार ने संज्ञान लिया है। इसलिए मेरी समाज के लोगों से अपील है कि आत्महत्या जैसा घातक कदम न उठाए। 
 

Created On :   7 March 2019 7:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story