रैगिंग में 'वर्जिनिटी' चेक किया : पीड़ित छात्राओं से मिलीं राज्य महिला आयोग सदस्य ठाकरे

State women commission member Thakre meets raging victim case
रैगिंग में 'वर्जिनिटी' चेक किया : पीड़ित छात्राओं से मिलीं राज्य महिला आयोग सदस्य ठाकरे
रैगिंग में 'वर्जिनिटी' चेक किया : पीड़ित छात्राओं से मिलीं राज्य महिला आयोग सदस्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वीएमवी परिसर में रैगिंग पीड़ित छात्राओं से महिला आयोग सदस्य नीता ठाकरे ने मुलाकात की। गुरुवार दोपहर केंद्र की संचालिका डॉ. अर्चना नेरकर ने मामले की रिपोर्ट महिला सदस्य ठाकरे को सौंपी। बताया जा रहा कि आगामी दिनों में नीता ठाकरे पूरी रिपोर्ट राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर को सौंपेंगी। इसके बाद रहाटकर भी यहां दौरे पर आ सकती हैं। हालांकि ठाकरे ने रैगिंग मामले में हुई कार्रवाई पर संतोष जताया। साथ ही कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं रोकी जानी चाहिए। क्योंकि इससे पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा।  

क्या था पूरा मामला ?
मामला 27 अगस्त का है, जब वीएमवी परिसर में रैगिंग की आड़ में एमए सेकंड ईयर की छात्राओं ने अपनी जूनियर बीएएससी सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्राओं की "वर्जिनिटी" चेक की। यह चौंकाने वाला मामला सामने आते ही जिले में सनसनी मच गई। मामले में पीड़ित छात्राओं ने वीएमवी के संचालकों के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत 28 अगस्त को बीएससी की छात्राओं ने लिखित रूप में दी थी। जिसमें 5 छात्राओं का नाम स्पष्ट रुप से लिखा गया था। शिकायत पर करीब 43 छात्राओं ने अपने हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद कॉलेज की ओर से चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी थी। साथ ही जूनियर छात्राओं से रैगिंग करने वाली उन पाचों सीनियर छात्राओं को तत्काल संस्था के छात्रावास स्थानांतरित करते हुए पुराने छात्रावास में भेज दिया गया था।

Created On :   7 Sept 2017 11:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story