प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी देने वाले ईमेल से हड़कंप

Stirred up by E-mails threatening to kill PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी देने वाले ईमेल से हड़कंप
एनआईए जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी देने वाले ईमेल से हड़कंप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए 20 स्लीपर सेल और 20 किलो आरडीएक्स तैयार होने के दावे से जुड़े एक ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उस ईमेल की छानबीन शुरू कर दी है जिसे भेजकर यह दावा किया गया है। ईमेल भेजने वाले ने लिखा है कि साजिश का खुलासा न हो इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। ईमेल में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा दो करोड़ भारतीयों की भी हत्या की साजिश रची गई है। देश के 20 बड़े शहरों में हमले की योजना तैयार है। इसके लिए पहले से 20 किलो आरडीएक्स इकठ्ठा कर लिया गया है। ईमेल भेजने वाले ने यह भी दावा किया है कि मुलाकात के बाद कुछ आतंकवादियों ने इस मामले में मदद का वादा किया है। ईमेल में हमले की रोकने की चुनौती देते हुए कहा गया है कि स्लीपर सेल एक्टिव हो चुके हैं। ईमेल कहां से भेजी गई है आईपी एड्रेस के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

धमकी भरा ईमेल किस एजेंसी को भेजा गया है फिलहाल एनआईए अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया है। एनआईए की मुंबई शाखा ईमेल की छानबीन कर रही है। इसके अलावा दूसरी खूफिया एजेंसियों को भी मामले में एलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान पुलिस ने जयपुर से गुरूवार को ही 12 किलो आरडीएक्स के साथ अल सुफा नाम के संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जो सीरियल धमाके की तैयारी कर रहे थे। वहीं इस मामले पर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि अगर कोई देश के प्रधानमंत्री को धमकी देता है तो यह ठीक नहीं है। इस बात की छानबीन की जाएगी कि क्या ईमेल महाराष्ट्र के किसी हिस्से से भेजा गया है। सच्चाई सामने आ जाएगी। 

 

Created On :   1 April 2022 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story