शहडोल व बुढ़ार से बाइक चोरी कर उमरिया-अनूपपुर में छिपाया

Stolen bike from Shahdol and Budhar and hid it in Umaria-Anuppur
शहडोल व बुढ़ार से बाइक चोरी कर उमरिया-अनूपपुर में छिपाया
गिरोह के पांच आरोपी धराए, चोरी की 8 बाइक जब्त, मुख्य आरोपी फरार शहडोल व बुढ़ार से बाइक चोरी कर उमरिया-अनूपपुर में छिपाया

डिजिटल डेस्क शहडोल। कोतवाली पुलिस ने बाईक चोर के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 8 मोटर साईकिलें बरामद की गई हैं। गिरोह में 6 लोग हैं, जो शहडोल शहर व आसपास तथा बुढ़ार से 10 बाइकें चोरी की हैं, जिन्हें उमरिया के मानपुर व अनूपपुर में छिपाया था। एक आरोपी फरार है, जिसके पास चोरी की दो बाइकें हैं, पुलिस उनकी बरामदकी का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने आरोपीगण विकास वर्मन 19 वर्ष पिता रमेश वर्मन निवासी वाणगंगा कालोनी, महीप तिवारी उर्फ मोनू 24 वर्ष पिता हरीशंकर तिवारी निवासी ताला थाना मानपुर जिला उमरिया हाल इन्द्रबस्ती शहडोल, रामनरेश प्रजापति 30 वर्ष पिता श्यामलाल निवासी कोटमा, रवि साहू उर्फ लाला 38 वर्ष पिता राममिलन साहू कोटमा तथा जीतेन्द्र कुमार प्रजापति 22 वर्ष पिता सुभेलाल प्रजापति निवासी दुलहरा थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के कब्जे से चोरी की 8 मोटर साईकल कीमती करीब चार लाख रूपये की बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नीरज वर्मन की तलाश किया गया जो नहीं मिला। जिससे 2 मोटर सायकिलों की बरामदगी करना शेष है।
ऐसे आए गिरफ्त में
15 अक्टूबर को सूचना मिली कि चोरी की बाइक लिये दो व्यक्तिनरसरहा तालाब के पास खड़े हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर लाल रंग की मोटर साईकल लिए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। मौके पर मिले विकास वर्मन व महीप तिवारी उर्फ  मोनू मिले। आरोपियों द्वारा उक्तमोटर साईकल चोरी की होना बताया। पूछताछ पर बताया कि दोनों लोग अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर शहडोल शहर एवं आस-पास से 9 एवं बुढ़ार से 1 कुल 10 मोटर साईकल चोरी किये है तथा उनमें से कुछ मानपुर तथा अनूपपुर में रखे हैं।

Created On :   16 Oct 2021 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story